google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खत्म हो रही है धाराप्रवाह गढ़वाली-कुमाऊंनी बोलने वाली पीढ़ी
----------------------------------------------------------
दिनेश कुकरेतीमुझे दुनिया की हर भाषा-बोली से अनुराग है। मैं जानता हूं कि किसी भी भाषा के विलुप्त होने का बहुआयामी दुष्प्रभाव होता है। उस भाषा को बोलने वाले समुदाय का इतिहास, संस्कृति-विरासत और समूची पारंपरिक ज्ञान प्रणाली समाप्त हो जाती है। हजारों वर्षों का पारंपरिक ज्ञान दो-चार पीढ़ियों में समूल नष्ट हो जाता है। दुर्भाग्य से गढ़वाली-कुमाऊंनी भाषाएं भी इसी राह पर हैं। वह लगातार कमजोर तन्वंगी (कृशांगी) और परित्यक्त होती जा रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक गढ़वाली-कुमाऊंनी की तीन-चौथाई शब्द-संपदा प्रचलन से बाहर हो चुकी है। नई पीढ़ी अगर बोलती भी है तो प्रायः ठेठ शब्दों का शुद्ध उच्चारण नहीं कर पाती, मुख-सुख के अनुकूल विकृत करके बोलती है। धाराप्रवाह गढ़वाली-कुमाऊंनी बोलने वाली उम्रदराज पीढ़ी आगामी एक-दो दशक में नहीं रहेगी और अगर यही हाल रहा तो कुछ और दशकों बाद की कल्पना आप स्वयं कर सकते हैं।

इस हाल में तो सदी के अंत तक विलुप्त हो जाएगी गढ़वाली-कुमाऊंनी
--------------------------------------------------------------
यूनेस्को की रिपोर्ट 'एटलस ऑफ वर्ल्ड लैंग्वेज इन डेंजर' के मुताबिक दुनिया में इस समय दो दर्जन वर्चस्व वाली भाषाएं हैं, जिन्हें दुनिया की आधी आबादी बोलती है। वहीं आधी आबादी सात हजार भाषाएं बोलती है, जिनमें से आधी इस सदी के अंत तक विलुप्त हो जाएंगी। इनमें गढ़वाली-कुमाऊंनी भी शामिल हैं। यूनेस्को की रिपोर्ट में गढ़वाली-कुमाऊंनी को एक 'असुरक्षित' भाषा के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो तेजी से विलुप्त हो रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है तेजी से हो रहा पलायन। दरअसल, उत्तराखंड के 25 लाख से ज़्यादा गढ़वाली प्रवासी अब देश के विभिन्न महानगरों समेत आस-पास के शहरों में रहते हैं। समय के साथ, पहाड़ में भी लोगों ने हिंदी बोलना ज़्यादा शुरू कर दिया है। नई पीढ़ी तो गढ़वाली-कुमाऊंनी बोलने में लगभग परहेज कर रही है। वहीं, विकसित क्षेत्रों में लोग गढ़वाली-कुमाऊंनी बोलने को हीनता का प्रतीक समझते हैं। नतीजा युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से लगातार दूर होती जा रही है। इससे भी बुरी बात यह है कि गढ़वाली-कुमाऊंनी भाषा के संरक्षण के लिए लोगों या नेताओं की ओर से कोई सक्रिय प्रयास नहीं किए जा रहे। अन्यथा अब तक ये भाषाएं आठवीं अनुसूची में शामिल हो चुकी होतीं।

कब, कितनी भाषाएं हुईं आठवीं अनुसूची में शामिल
--------------------------------------------------------------
भारत में 114 भाषायें और 216 मातृभाषायें बोली जाती हैं। इनमें 22 भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जा चुका है। ये भाषायें हैं असमिया, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलगू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोड़ो, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, मैथिली, संथाली, संस्कृत, सिंधी और हिंदी। इनमें से असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलगू और उर्दू को वर्ष 1950, सिंधी को वर्ष 1967, कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को वर्ष 1992 और बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली को वर्ष 2003 में संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया।

भाषाओं का वर्गीकरण
----------------------------
- भारतीय आर्य परिवार यानी भारोपीय परिवार की कुल 20 भाषाओं में से 15 आठवीं अनुसूची में शामिल हैं
- द्रविड़ परिवार की कुल 17 भाषाओं में से चार आठवीं अनुसूची में शामिल हैं
- आस्ट्रो-एशियाई परिवार की कुल 14 भाषाओं में से एकमात्र संथाली आठवीं अनुसूची में शामिल है
- तिब्बती-बर्मी परिवार की कुल 14 भाषाओं में से दो मणिपुरी व बोडो आठवीं अनुसूची में शामिल हैं
इन भाषाओं की लिपि है देवनागिरी
--------------------------------------------
संस्कृत, हिंदी, मराठी, कोंकणी, नेपाली, डोगरी, मैथिली, बोडो व संथाली। देश की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी नागरी लिपि का प्रयोग करती है। गढ़वाली-कुमाऊंनी भाषाएं, जिनकी लिपि देवनागरी है, भारतीय आर्य परिवार की भाषाएं हैं।
इसे भी पढ़ें : गढ़वाली-कुमौनी को सम्मान दिलाने का सुनहरा मौका
--------------------------------------------
संस्कृत, हिंदी, मराठी, कोंकणी, नेपाली, डोगरी, मैथिली, बोडो व संथाली। देश की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी नागरी लिपि का प्रयोग करती है। गढ़वाली-कुमाऊंनी भाषाएं, जिनकी लिपि देवनागरी है, भारतीय आर्य परिवार की भाषाएं हैं।
इसे भी पढ़ें : गढ़वाली-कुमौनी को सम्मान दिलाने का सुनहरा मौका
नहीं है कोई अलग मानदंड
--------------------------------
वर्तमान में आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए 36 भाषाओं की मांग सरकार के पास लंबित है। किसी भी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए संविधान में कोई अलग मानदंड निर्धारित नहींं है।
--------------------------------
वर्तमान में आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए 36 भाषाओं की मांग सरकार के पास लंबित है। किसी भी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए संविधान में कोई अलग मानदंड निर्धारित नहींं है।

क्वालीफाई करना पड़ता है किसी एक भाषा का प्रश्नपत्र
-------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री सम्मेलन-1961 की सिफारिश के अनुसार माध्यमिक स्कूल तक पढ़ाई का माध्यम आठवीं अनुसूची में शामिल कोई एक भाषा होनी चाहिए। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को आठवीं अनुसूची में शामिल किसी एक भाषा का प्रश्न पत्र क्वालीफाई करना होता है। उनके पास विकल्प होता है कि वह अनुसूची में शामिल भाषाओं के साहित्य में से किसी एक भाषा का प्रश्न पत्र ले सकते हैं। उन्हें यह भी विकल्प दिया जाता है कि प्रश्नों का उत्तर अंग्रेजी या आठवीं अनुसूची में शामिल किसी एक भाषा में लिख सकते हैं। लिखित परीक्षा में उम्मीदवार जो माध्यम चुनता है, साक्षात्कार में भी वही माध्यम चुनने की अनुमति दी जाती है।

उत्तराखंड में बोली जाती हैं पांच भाषाएं
--------------------------------------------------
उत्तराखंड में गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, पंजाबी (गुरमुखी) व उर्दू भाषाएं बोली जाती हैं। इनमें गुरमुखी व उर्दू को वर्षों पूर्व आठवीं अनुसूची में शामिल किया जा चुका है।

जनगणना परिपत्र के भाषा वाले कॉलम में अनिवार्य रूप से दर्ज करें अपनी मातृभाषा
---------------------------------------------------------------------
देश में 16वीं जनगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जो कि एक अक्टूबर 2026 और 1 मार्च 2027 को दो चरणों में आयोजित की जाएगी। बर्फीले और दूरदराज के क्षेत्रों, जैसे जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जनगणना एक अक्टूबर 2026 से शुरू होगी, जबकि देश के बाकी हिस्सों के लिए संदर्भ तिथि एक मार्च 2027 निर्धारित है। इस बार जनगणना में जाति गणना भी शामिल होगी और यह पूरी तरह से डिजिटल माध्यमों से की जाएगी। इस दौरान आपके पास जनगणना परिपत्र के भाषा वाले कॉलम में अपनी मातृभाषा गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी को दर्ज करने का सुनहरा मौका है। इसलिए आपसे करबद्ध गुजारिश है कि भाषा वाले कॉलम में अनिवार्य रूप से अपनी मातृभाषा का उल्लेख करें। ताकि इन भाषाओं को बोलने वालों की संख्या के आधार पर संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने के लिए हम अपना दावा मुक्कमल तौर पर पेश कर सकें। याद रहे यह मौका 10 साल में एक बार आता है। सो, इस बार चूक गए तो बहुत देर हो चुकी होगी और हाथ मलने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचने वाला।
इसे भी पढ़ें : गढ़वाली-कुमौनी को सम्मान दिलाने का सुनहरा मौका
-----------------------------------------------------------------------------------
The generation that speaks fluent Garhwali-Kumaoni is disappearing
----------------------------------------------------------
Dinesh Kukreti
I have a passion for every language and dialect in the world. I know that the extinction of any language has multifaceted consequences. The history, cultural heritage, and entire traditional knowledge system of the community that speaks that language are lost. Thousands of years of traditional knowledge are completely destroyed in just two or four generations. Unfortunately, the Garhwali-Kumaoni languages are also on the same path. They are becoming increasingly weak, emaciated, and abandoned. According to one estimate, three-quarters of the Garhwali-Kumaoni vocabulary has become obsolete. Even if the new generation speaks, they often cannot pronounce the typical words correctly, distorting them to suit their taste. The older generation that speaks fluent Garhwali-Kumaoni will be gone in the next decade or two. If this situation continues, you can imagine the future in a few more decades.
At this rate, Garhwali-Kumaoni will become extinct by the end of the century.
--------------------------------------------------------------
According to the UNESCO report "Atlas of World Languages in Danger," there are currently two dozen dominant languages in the world, spoken by half the world's population. Another half speaks seven thousand languages, half of which will become extinct by the end of the century. Garhwali-Kumaoni is one of these. The UNESCO report categorizes Garhwali-Kumaoni as a "vulnerable" language, facing rapid extinction. The biggest reason for this is rapid migration. In fact, more than 2.5 million Garhwali migrants from Uttarakhand now live in various metropolitan cities and nearby cities across the country. Over time, people in the mountains have also begun speaking Hindi more frequently. The new generation is almost avoiding speaking Garhwali-Kumaoni. Meanwhile, in developed regions, people consider speaking Garhwali-Kumaoni a symbol of inferiority. As a result, the younger generation is increasingly distanced from its roots. Worse still, no active efforts are being made by the people or leaders to preserve the Garhwali-Kumaoni languages. Otherwise, these languages would have been included in the Eighth Schedule by now.
When and how many languages were included in the Eighth Schedule?
-------------------------------------------------------------
114 languages and 216 mother tongues are spoken in India. Of these, 22 languages have been included in the Eighth Schedule of the Constitution. These languages are Assamese, Oriya, Urdu, Kannada, Kashmiri, Konkani, Gujarati, Dogri, Tamil, Telugu, Nepali, Punjabi, Bengali, Bodo, Manipuri, Marathi, Malayalam, Maithili, Santhali, Sanskrit, Sindhi, and Hindi. Of these, Assamese, Bengali, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Malayalam, Marathi, Oriya, Punjabi, Sanskrit, Tamil, Telugu, and Urdu were included in the Eighth Schedule of the Constitution in 1950, Sindhi in 1967, Konkani, Manipuri, and Nepali in 1992, and Bodo, Dogri, Maithili, and Santhali in 2003.
Classification of Languages
-----------------------------------------
- Of the 20 languages of the Indo-Aryan family, or Indo-European family, 15 are included in the Eighth Schedule.
- Of the 17 languages of the Dravidian family, four are included in the Eighth Schedule.
- Of the 14 languages of the Austro-Asiatic family, only Santhali is included in the Eighth Schedule.
- Of the 14 languages of the Tibeto-Burman family, two, Manipuri and Bodo, are included in the Eighth Schedule.
The script for these languages is Devanagari.
--------------------------------------------
Sanskrit, Hindi, Marathi, Konkani, Nepali, Dogri, Maithili, Bodo, and Santhali. More than 50 percent of the country's population uses the Nagari script. The Garhwali-Kumaoni languages, whose script is Devanagari, belong to the Indo-Aryan family of languages.
इसे भी पढ़ें : गढ़वाली-कुमौनी को सम्मान दिलाने का सुनहरा मौका
No Separate Criteria
---------------------------
Currently, the government has pending requests for inclusion in the Eighth Schedule for 36 languages. The Constitution does not prescribe any specific criteria for inclusion of any language in the Eighth Schedule.
Qualifying a Language Paper
--------------------------------------
As recommended by the Chief Ministers' Conference of 1961, the medium of instruction up to secondary school should be one of the languages included in the Eighth Schedule. Candidates for the UPSC Civil Services Examination must qualify a question paper in one of the languages included in the Eighth Schedule. They have the option to take a literature paper in one of the languages included in the Schedule. They are also given the option to answer questions in English or one of the languages included in the Eighth Schedule. The medium chosen in the written examination is the same as the medium chosen for the interview.
Five Languages Spoken in Uttarakhand
-------------------------------------------------
The languages spoken in Uttarakhand are Garhwali, Kumaoni, Jaunsari, Punjabi (Gurmukhi), and Urdu. Among these, Gurmukhi and Urdu have been included in the Eighth Schedule years ago.
Mandatory entry of your mother tongue in the language column of the Census Circular
---------------------------------------------------------------------
Preparations have begun for the 16th Census of India, which will be conducted in two phases on October 1, 2026, and March 1, 2027. In snow-covered and remote areas, such as Jammu and Kashmir, Ladakh, Himachal Pradesh, and Uttarakhand, the census will begin on October 1, 2026, while the reference date for the rest of the country is March 1, 2027. This time, the census will also include a caste census and will be conducted entirely digitally. During this time, you have a golden opportunity to register your mother tongue (Garhwali, Kumaoni, or Jaunsari) in the language column of the Census Circular. Therefore, we humbly request you to mandatorily mention your mother tongue in the language column so that we can fully present our claim for inclusion of these languages in the Eighth Schedule of the Constitution based on their speaker numbers. Remember, this opportunity comes once every 10 years. So, if you miss it this time, it will be too late and you will be left with no option but to rub your hands.
इसे भी पढ़ें : गढ़वाली-कुमौनी को सम्मान दिलाने का सुनहरा मौका
No comments:
Post a Comment
Thanks for feedback.