Saturday, 4 October 2025

04-10-2025 (उत्तराखंड के सपूत ने बनाई थी हमारे राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' की धुन)

उत्तराखंड की ऐसी तमाम विभूतियां हैं, जिनका देश की आजादी में प्राण-प्रण से योगदान रहा, फिर भी गिनती के लोगों को ही उनके बारे में जानकारी है। ...और वह भी संभवतः आधी-अधूरी। इन्हीं में एक हैं आजाद हिंद फौज के सिपाही एवं संगीतकार कैप्टन राम सिंह ठकुरी। राम सिंह वह शख्सियत हैं, जिन्होंने हमारे राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' की धुन रची। लेकिन, नई पीढ़ी को यह बताने वाला कोई नहीं है। ऐसे में उत्तराखंड का सच्चा हितैषी होने के नाते हमारी जिम्मेदारी कई गुणा बढ़ जाती है। हम जानते है कि जो अपने इतिहास को याद नहीं रखता, उसका सम्मान नहीं करता, वह कहीं का नहीं रह जाता। इसलिए हमारी इस भेंट को स्वीकार करने के साथ, इसे भविष्य की पीढ़ी तक पहुंचाने में भी सहयोग करें।                        धन्यवाद!

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उत्तराखंड के सपूत ने बनाई थी हमारे राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' की धुन

--------------------------------------------------------------

दिनेश कुकरेती
जाद हिंद फौज के सिपाही एवं संगीतकार रहे कैप्‍टन राम सिंह ठकुरी (ठाकुर) ने ही हमारे राष्‍ट्रगान 'जन-गण-मन' की धुन बनाई थी। वे मूलत: पिथौरागढ़ जिले के मुनाकोट गांव के निवासी थे। उनके दादा जमनी चंद वर्ष 1890 में परिवार समेत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा गांव में जाकर बस गये। 15 अगस्‍त 1914 को वहीं उनका जन्म हुआ। पिता हवालदार दिलीप सिंह ने राम सिंह को बचपन से ही सेना में जाने के लिये प्रेरित किया, सो मिडिल पास करने के बाद वर्ष 1928 में वह बतौर रिक्रूट सेकेंड गोरखा राइफल्स के ब्वायज बैंड में भर्ती हो गए। तब उनकी आयु 14 वर्ष थी।
सेना में जाने के बाद वर्ष 1941 में राम सिंह कंपनी मेजर हवलदार बने। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 23 अगस्त 1941 को उन्हें अपनी यूनिट के साथ जापानी सेना से मोर्चा लेने के लिए बंबई (मुंबई) से मलाया- सिंगापुर जाने का आदेश हुआ। दिसंबर 1941 को जापानी सेना ने मलाया-सिंगापुर और फिर थाइलैंड पर जोरदार हमला बोल दिया। युद्ध सामग्री, गोला बारूद और खाद्यान के घोर अभाव के कारण फरवरी 1942 में अंग्रेजी सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब मलाया, सिंगापुर और थाईलैंड पर जापानी सेना का कब्जा हो चुका था। इस युद्ध में जापानी सेना ने लगभग 55 हजार भारतीय सैनिकों को बंदी बनाया, जो अंग्रेजी सेना की ओर से उसके विरुद्ध लड़ रहे थे। राम सिंह भी उनमें एक थे। बचपन में जानवरों के सींग से सुर निकालने वाले राम सिंह अपनी संगीत कला के कारण सभी युद्धबंदियों में काफी लोकप्रिय थे।

INA में शामिल हुए राम सिंह, बने बैंड में कप्तान
-------------------------------------------------------
एक दिसंबर 1942 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मार्गदर्शन में आजाद हिंद फौज का गठन हुआ। तब जापानी सेना के कैद किये 55 हजार सैनिकों में से 12 हजार स्वेच्छा से उसमें शामिल हो गए, जिनमें राम सिंह भी शामिल थे। हालांकि, शुरुआत में उन्होंने आजाद हिंद फ़ौज का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने की शर्त पर इन सैनिकों को आजाद हिंद फौज में शामिल किया जा रहा है, तो वह सहर्ष तैयार हो गए। संगीत में दक्ष थे ही, सो INA बैंड में कप्तान बनाए गए। आजाद हिंद रेडियो स्थापित हुआ तो वह सिंगापुर और रंगून रेडियो स्टेशन में संगीत निर्देशक हुए।

नाना से मिली संगीत सीखने की प्रेरणा
--------------------------------------
राम सिंह को बचपन से ही संगीत के प्रति गहरा लगाव था, लेकिन शास्त्रीय संगीत सीखने की प्रेरणा उन्हें अपने नाना नत्थू चंद ठाकुर से मिली। बाद में उन्होंने अंग्रेज एनएस होस्टन और डेविड से ब्रासबैंड, स्ट्रिंगबैंड और डांसबैंड का प्रशिक्षण लिया। अंग्रेज कप्तान डेनिस लिली रोज से उन्हें वायलिन बजाने की प्रेरणा मिली और वेतन में से बचत करके उन्होंने एक वायलिन खरीद लिया। तब उन्हें एक रुपये आठ आना यानी डेढ़ रुपये मासिक वेतन मिलता था।

नेताजी ने भेंट किया अपना वायलिन
-----------------------------------------
तीन जुलाई 1943 को जब नेताजी सिंगापुर पहुंचे तो राम सिंह ने उनके स्‍वागत में एक गीत तैयार किया। 'सुभाषजी-सुभाषजी वो जान-ए-हिंद आ गये,  है नाज जिनपे हिंद को वो शान-ए हिंद आ गये।' अपनी पहली ही मुलाकात में राम सिंह ने नेताजी का दिल जीत लिया, जिसका प्रतिफल उन्हें मिला नेताजी के वायलिन के रूप में। यह वायलिन नेताजी ने उन्‍हें 21 अक्‍टूबर 1943 को भेंट किया था, जिसे  वह हमेशा अपने साथ रखते थे। आजाद हिंद फौज के लिए बहादुरी और जोशभरा ओजस्वी गीत-संगीत तैयार करने की जिम्मेदारी भी उन्‍हीं को सौंपी गई थी। यहीं से उनका गीत-संगीत के साथ साथ सैनिक कार्य का सफर शुरू हुआ। 'कदम-कदम बढाये जा, खुशी के गीत गाये जा' जैसे सैकड़ों ओजस्वी गीतों की धुन उन्‍होंने तैयार की। वर्ष 1945 में उन्हें अंग्रेजी सेना ने रंगून में गिरफ्तार कर लिया। 11 अप्रैल 1946 को मुल्तान में उनकी रिहाई हुई।

ऐसे रिहा हुए कैप्टन राम सिंह
---------------------------------
शस्त्र विद्रोह, संगीत के माध्यम से आईएनए के सैनिकों और आम जनता को अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध भड़काने जैसे गंभीर अभियोग लगाकर कैप्टन राम सिंह ठाकुर के विरुद्ध मुकदमा चलाया गया। इस अभियोग के मुताबिक संभव था कि उन्‍हें फांसी के फंदे पर लटका दिया जाता। लेकिन, खुशकिस्‍मती रही कि जनरल शाह नवाज , कर्नल ढिल्लों और कर्नल सहगल का केस अंग्रेजी सरकार हार गई। मजबूरन उसे आजाद हिंद फौज के सभी जंगी कैदियों के साथ कैप्टन राम सिंह ठाकुर को भी रिहा करना पड़ा।

इस तरह बनी 'जन-गण-मन' की धुन
----------------------------------------
20 जून, 1948 को बाल्मीकि भवन में महात्मा गांधी के समक्ष 'शुभ सुख-चैन की बरखा बरसे' गीत गाकर उन्हें भी अपनी मुरीद बना लिया। 15 अगस्त, 1947 को राम सिंह के नेतृत्व में आईएनए के आर्केस्ट्रा ने लाल किले पर 'शुभ सुख चैन की बरखा बरसे' गीत की धुन बजाई। यह गीत गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के गीत 'भारतो भाग्यो-बिधाता' का हिंदी अनुवाद था। नेताजी ने इस अनुवाद की जिम्मेदारी मुमताज हुसैन और आईएनए के कर्नल आबिद हसन को सौंपी थी। उन्‍होंने इस रचना को हिंदी में 'शुभ-सुख चैन की बरखा बरसे' गीत का रूप दिया, जिसे संगीतबद्ध किया कैप्टन राम सिंह ठाकुर ने। यह गीत आजाद हिंद फौज का कौमी गीत भी बना। इसकी ही धुन को बाद में 'जन-गण-मन' की धुन के रूप में प्रयोग किया गया। इस तरह से बनी हमारे राष्ट्रगान की धुन।

मिला 'आजीवन पीएसी के संगीतकार' का मानद पद
----------------------------------------------------------
अगस्त 1948 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के अनुरोध वह उत्तर प्रदेश पीएसी में सब इंस्पेक्टर तैनात हुये और लखनऊ में पीएसी के बैंड मास्टर बन गये। 30 जून 1974 को वे पीएसी बैंड में 26 वर्षों की सेवा के बाद डीएसपी पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्हें 'आजीवन पीएसी के संगीतकार' का मानद पद दिया गया। 15 अप्रैल 2002 को इस महान संगीतकार का देहावसान हो गया। 

जब मरूं तो नेताजी का यह वायलिन मेरे हाथ में हो
---------------------------------------------------------
कैप्‍टन राम सिंह जीवन के अंतिम दिनों तक लखनऊ की पीएसी कालोनी में रहते थे। वायरलेस चौराहे से सुबह-शाम गुजरते हुए वायलन पर उनकी मार्मिक धुनें अक्‍सर सुनाई देती थीं। उन्‍होंने कई पहाड़ी धुनें भी बनाईं। इनमें 'नैनीताला-नैनीताला घुमी आयो रैला' प्रमुख है। नेताजी द्वारा भेंट किया वायलिन उन्हें बहुत प्रिय था। वे कहते थे, 'बहुत जी लिया, अब तो यही इच्छा है कि जब मरूं तो यह वायलिन ही मेरे हाथ में हो' अनेक सम्मानों से नवाजे गए कैप्‍टन राम सिंह कहा करते थे, 'जिस छाती पर नेताजी के हाथों से तमगा लगा हो, उस  छाती पर और मेडल फीके ही हैं।'

प्रेमकाली थीं जीवनसंगिनी
-----------------------------
कैप्टन राम सिंह ठकुरी का विवाह वर्ष 1939 में सूबेदार मेजर शमशेर सिंह की पुत्री प्रेमकली के साथ संपन्न हुआ। प्रेमकली ने उन्हें तीन पुत्रों प्रकाश, रमेश और उदय शंकर की प्राप्ति हुई।

कैप्‍टन राम सिंह ठाकुर को मिले पुरस्कार
----------------------------------------------
वर्ष 1937 : किंग जार्ज 5 मेडल
वर्ष 1943 : आज़ाद हिन्द का नेताजी स्वर्ण पदक  
वर्ष 1956 : उप्र राज्यपाल गोल्ड मेडल (प्रथम)
वर्ष 1972 : ताम्रपत्र, 1972, राष्ट्रपति पुलिस पदक 
वर्ष 1977 : लखनऊ की ‘चित्रकूट’ संस्था की ओर से ‘गायक सिपाही ‘की उपाधि
वर्ष 1979 : उप्र संगीत नाटक अकादमी एवार्ड
वर्ष 1993 : सिक्किम सरकार का प्रथम मित्रसेन पुरस्कार
वर्ष 1996 : पश्चिम बंगाल सरकार का  प्रथम आईएनए पुरस्कार

इन गीतों की बनाई थी कैप्‍टन राम सिंह ने धुन
----------------------------------------------------
'कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की तू कौम पे लुटाए जा', 'भारत के जां निसारों, हिलमिल के गीत गाओ', 'हिंदुस्तान हमारा है', 'शीश झुकाकर भारत माता तुझको करूं प्रणाम', 'सबसे ऊंचा दुनिया में प्यारा तिरंगा झंडा हमारा', 'शुभ-चैन कि बरखा बरसे', 'भारत भाग्य है जागा', 'हे वीर बालक हो जातिलाई सुधार हिम्मत गरी अधि बढ़ी बैरीलाई लगार', 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलिस्‍तां हमारा' आदि।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Uttarakhand is home to numerous notable figures who contributed wholeheartedly to the nation's independence, yet only a handful of people know about them. ...and that too, perhaps only partially. One of them is Captain Ram Singh Thakur, a soldier and musician of the Azad Hind Fauj. Ram Singh is the person who composed the tune of our national anthem, "Jana Gana Mana." But there is no one to tell this to the new generation. In such a situation, our responsibility as true well-wishers of Uttarakhand increases exponentially. We know that those who do not remember and respect their history are destined for nothing. So, along with accepting this gift from us, please help pass it on to future generations. Thank you!

A son of Uttarakhand composed the tune of our national anthem, "Jana Gana Mana."
------------------------------------
Dinesh Kukreti
Captain Ram Singh Thakur (Thakur), a soldier and musician in the Azad Hind Fauj, composed the tune of our national anthem, "Jana Gana Mana." He was originally from Munakot village in Pithoragarh district. His grandfather, Jamni Chand, moved with his family to Khaniyara village in Dharamshala, Himachal Pradesh, in 1890. He was born there on August 15, 1914. His father, Havaldar Dilip Singh, inspired Ram Singh to join the army from a young age. So, after completing his middle school, he joined the boys' band of the Second Gorkha Rifles as a recruit in 1928.  He was 14 years old then.

After joining the army, Ram Singh became a Company Major Havildar in 1941. During World War II, on August 23, 1941, he was ordered with his unit from Bombay (Mumbai) to Malaya-Singapore to confront the Japanese army. In December 1941, the Japanese army launched a massive attack on Malaya-Singapore and then Thailand. Due to a severe shortage of war material, ammunition, and food, the British army was forced to retreat in February 1942. Malaya, Singapore, and Thailand were now under Japanese control. During this war, the Japanese army captured approximately 55,000 Indian soldiers fighting on behalf of the British. Ram Singh was one of them. Ram Singh, who had been able to extract music from animal horns as a child, was very popular among the prisoners of war due to his musical talent.

Ram Singh joined the INA and became a band captain.
-------------------------------------------------
On December 1, 1942, the Azad Hind Fauj was formed under the guidance of Netaji Subhash Chandra Bose. Of the 55,000 soldiers captured by the Japanese Army, 12,000 volunteered, including Ram Singh. Although he initially refused to join the INA, when he learned that these soldiers were being inducted on the condition of fighting against the British, he readily agreed. He was already proficient in music, so he was made a captain in the INA band. When Azad Hind Radio was established, he became the music director at the Singapore and Rangoon radio stations.

Inspired to learn music from his maternal grandfather
-------------------------------------------------
Ram Singh had a deep passion for music since childhood, but his inspiration to learn classical music came from his maternal grandfather, Nathu Chand Thakur. Later, he received training in brass band, string band, and dance band from the British, N.S. Houston and David.  He was inspired to play the violin by British Captain Denis Lillie Rose, and he saved money from his salary to buy one. At that time, he received a monthly salary of one rupee and eight annas, or one and a half rupees.

Netaji presented his violin
-----------------------------------
When Netaji arrived in Singapore on July 3, 1943, Ram Singh composed a song to welcome him. "Subhashji, Subhashji, the life of Hind has come, Hind is proud of him, the pride of Hind has come." Ram Singh won Netaji's heart in their very first meeting, and he received the reward in the form of Netaji's violin. Netaji gifted him this violin on October 21, 1943, and he always kept it with him. He was also entrusted with the responsibility of composing courageous and energetic songs and music for the Azad Hind Fauj. This is where his journey of music and military service, along with his music, began.  He composed the tunes for hundreds of powerful songs like "Kadam Kadam Badhaye Ja, Khushi Ke Geet Gaye Ja." In 1945, he was arrested by the British Army in Rangoon. He was released in Multan on April 11, 1946.

This is how Captain Ram Singh was released
-----------------------------------------------
Captain Ram Singh Thakur was tried on serious charges including armed rebellion and inciting INA soldiers and the general public against the British government through music. This charge likely would have led to his hanging. However, fortunately, the British government lost the case against General Shah Nawaz, Colonel Dhillon, and Colonel Sehgal. It was forced to release Captain Ram Singh Thakur along with all the prisoners of war of the Azad Hind Fauj.

This is how the tune of 'Jana Gana Mana' was created
------------------------------------------------
On June 20, 1948, he won over Mahatma Gandhi by singing the song 'Shubh Sukh Chain Ki Barkha Barse' before him at Balmiki Bhavan. On August 15, 1947, the INA orchestra, led by Ram Singh, played the tune of 'Shubh Sukh Chain Ki Barkha Barse' at the Red Fort. This song was a Hindi translation of Gurudev Rabindranath Tagore's song 'Bharato Bhagyo Bidhata'. Netaji entrusted the translation to Mumtaz Hussain and INA Colonel Abid Hasan. They translated this composition into Hindi as 'Shubh Sukh Chain Ki Barkha Barse', composed by Captain Ram Singh Thakur. This song also became the national anthem of the Azad Hind Fauj. Its tune was later used as the tune of 'Jana Gana Mana'. This is how the tune of our national anthem was created. 

Received the honorary title of "Musician of the PAC for Life"
-------------------------------------------------
In August 1948, at the request of then Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru, he was posted as a Sub-Inspector in the Uttar Pradesh PAC and became the Band Master of the PAC in Lucknow. On June 30, 1974, he retired as a DSP after 26 years of service in the PAC Band. He was given the honorary title of "Musician of the PAC for Life." This great musician passed away on April 15, 2002.

When I die, may Netaji's violin be in my hands.
---------------------------------------------
Captain Ram Singh lived in Lucknow's PAC colony until the last days of his life. Passing by Wireless Square in the morning and evening, his poignant violin melodies were often heard. He also composed many Pahari tunes, prominent among them being "Nainitala-Nainitala Ghummi Aayo Rela." He held the violin gifted to him by Netaji dearly. He used to say, "I have lived long enough, now my only wish is that when I die, this violin be in my hands." Captain Ram Singh, who was awarded numerous honors, used to say, "Another medal pales on a chest that bears a medal from Netaji's own hands."

Premkali was his life partner
--------------------------------------
Captain Ram Singh Thakur married Premkali, daughter of Subedar Major Shamsher Singh, in 1939.  Premkali gave birth to three sons, Prakash, Ramesh and Uday Shankar.

 Awards received by Captain Ram Singh Thakur
-------------------------------------------------

Year 1937: King George V Medal

Year 1943: Netaji Gold Medal of Azad Hind

Year 1956: Uttar Pradesh Governor Gold Medal (First)

Year 1972: Copper Plate, 1972, President's Police Medal

Year 1977: Title of 'Singer Constable' from the 'Chitrakoot' organization of Lucknow

Year 1979: Uttar Pradesh Sangeet Natak Academy Award

Year 1993: First Mitrasen Award from the Government of Sikkim

Year 1996: First INA Award from the Government of West Bengal


Captain Ram Singh composed the tunes for these songs
-------------------------------------------------
"Kadam kadam badhaye ja, khushi ke geet gaaye ja, ye zindagi hai qaum ki tu qaum pe laute ja" (You sacrifice your life for the nation, sing songs of harmony)"  'India is ours', 'I bow my head and salute you, Mother India', 'Our tricolor flag is the tallest in the world', 'May the rain of good fortune and peace fall', 'India's destiny has awakened', 'O brave boy, have courage to reform your caste, the enemy's burden has increased', 'Our India is better than the whole world, we are its bubbles, this garden is ours' etc.



04-10-2025 (उत्तराखंड के सपूत ने बनाई थी हमारे राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' की धुन)

उत्तराखंड की ऐसी तमाम विभूतियां हैं, जिनका देश की आजादी में प्राण-प्रण से योगदान रहा, फिर भी गिनती के लोगों को ही उनके बारे में जानकारी है। ...