Saturday, 8 August 2020

08-08-2020 (पूनम की दुकान )

 google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पूनम की दुकान 
******--*****
दिनेश कुकरेती 
फ्ते में कम से कम तीन दिन तो मैं पडो़स की दुकान पर जरूर जाता हूं। अकारण नहीं, कुछ न कुछ खरीदने के लिए। दुकानें तो आसपास और भी हैं, लेकिन मुझे सिर्फ इसी दुकान पर जाना पसंद है। यह दुकान भी वैसी ही है, जैसी मोहल्ले की अन्य दुकानें होती हैं। मतलब सुई से लेकर सब्बल तक आप यहां से खरीद सकते हैं। फिर ऐसा क्या खास है इस दुकान में, जिसके पीछे मैं यहां खिंचा चला जाता हूं? इस सवाल का जवाब पाने के लिए तो आपको मेरे साथ दुकान पर चलना होगा। 
बिल्कुल सामान्य साज-सज्जा, यहां-वहां रखा सामान, काउंटर पर भी तीन से ज्यादा लोग खडे़ नहीं सकते। सफाई तो सालभर में भी हो जाए तो गनीमत। भाई लोग धूल तक नहीं झाड़ते। फिर भी बिक्री खूब होती है। अब थोडा़ दुकान के अंदर झांक लें। काउंटर से लगभग दो फीट के फासले पर प्लास्टिक की दो पुरानी कुर्सियां रखी हैं। इनमें से एक कुर्सी पर वह बैठती और दूसरी पैर पसारने के काम आती है। कभी एक और कभी दोनों ही। चलिए आपकी सहूलियत के लिए मैं उसे पूनम नाम दे देता हूं, क्योंकि मुझे उसका नाम मालूम नहीं है। 
शादी-शुदा है। उम्र 30 के आसपास होगी। दो बच्चे भी हैं छोटे-छोटे, पर देखकर लगता नहीं है। औसत कद-काठी होने पर भी है काफी आकर्षक। चेहरे पर अमूमन मुस्कान तैरती रहती है। खासकर तब, जब वह ग्राहक से मुखातिब होती है। सबसे ज्यादा आकर्षण तो उसके खुद के प्रति लापरवाहपने में है। दुकान में ज्यादातर वक्त पूनम ही बैठती है। अक्सर पति की मौजूदगी में भी, हाथ बंटाने के लिए। शायद ही कोई दिन होगा, जब काउंटर पर पूनम नजर न आती हो। 
मैं तो जब भी दुकान पर जाता हूं, पूनम से ही सामना होता है। हालांकि, मैं जाता ही ऐसे समय पर हूं, जब उसके दुकान में होने की लगभग गारंटी रहती है। बडा़ सुकून मिलता है चोरी-चोरी उसे निहारकर। उससे बात कर। सामान लेते हुए उसके हाथ का स्पर्श कर। कंधे से उसके दुपट्टे के फिसलने पर। सामान खरीदकर मैं कभी पूनम से यह भी नहीं पूछता कि फलां आइटम कितने का है। बस! चुपचाप उसके हाथ पैसे पकडा़ देता हूं। 
कई बार तो जल्दबाजी में वह हिसाब तक गड़बडा़ देती है। जाहिर है चपत तो मुझे ही लगनी है। लेकिन, इसका पता हमेशा मुझे कमरे में लौटकर ही लगता है। फिर भी मैंने कभी उससे इसका तकाजा नहीं किया। सोचता हूं आगे से ध्यान रखूंगा, पर उसका चेहरा सामने आते ही कुछ याद नहीं रहता। पता नहीं कब तक चलेगा यह सिलसिला, फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है। दिल का मामला है, दिल ही जाने...। 
--------------------------------------------------------------
Poonam Shop 
******-*****
Dinesh Kukreti 
At least three days a week, I definitely go to the neighborhood shop. Not without reason, to buy something. There are more shops around, but I only like visiting this shop. This shop is the same as other shops in the locality. That means you can buy from needles to sabal here. Then what is so special in this shop, behind which I am drawn here? To get an answer to this question, you have to walk with me to the shop. 
Absolutely common decor, items kept here and there, no more than three people can stand on the counter. If cleaning is done throughout the year, then it is a privilege. Brothers do not even dust. Still sales are good. Now look inside a little shop. Two old plastic chairs are placed at a distance of about two feet from the counter. In one of these chairs she sits and the other is used to spread her legs. Sometimes both one and sometimes both. Let me name her Poonam for your convenience, because I do not know her name. 

Is married. Age will be around 30. Even two children are small, but do not look at them. It is quite attractive even if it is of average height. Usually a smile floats on his face. Especially when she is facing a customer. The most attraction is in his carelessness towards himself. Poonam sits in the shop most of the time. Often in the presence of a husband, to arm. There is hardly a day when Poonam is not seen on the counter. Whenever I go to the shop, I am confronted by Poonam.
However, I am at a time when she is almost guaranteed to be in the shop. It is very comforting to steal it. Talk to him. Taking her luggage, touch her hand. On slipping her dupatta from the shoulder. I never ask Poonam how much such an item is, after buying the item. Bus! I silently hold his hands. 
At times, she messes up in haste. Apparently I have to start the slap. But, I always find out by returning to the room. Even then, I never avoided it. I think I will take care from the front, but I do not remember anything as soon as his face comes out. Do not know how long this series will last, at the moment it is not possible to say anything. It is a matter of the heart, know only the heart….

Friday, 7 August 2020

07-08-2020 (वो और मैं)

 google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वो और मैं 

********

दिनेश कुकरेती 

क्सर मैं बिस्तर देर से छोड़ता हूं। आलस के कारण नहीं, बल्कि रात को देर से सोने के कारण। असल में सोने से पहले मुझे कुछ न कुछ पढ़ने की आदत है। इसके बिना अधूरेपन का सा अहसास होता है, इसलिए सोने में देर हो जाना लाजिमी है। जाहिर है नींद भी देर से ही खुलेगी। बिस्तर छोड़कर खिड़की से बाहर झांकना मेरी आदत में शुमार हो चुका है। इससे बाहर के परिदृश्य का भी अवलोकन हो जाता है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है, जिसका अवलोकन किए बिना मैं कमरे का दरवाजा नहीं खोलता। 

चलिए! पहले खिड़की से ही बाहर के परिदृश्य पर ही नजर डाल लेते हैं। दरअसल, मेरे कमरे की इस खिड़की पर जाली लगी हुई है, जिससे बाहर का दृश्य तो साफ नजर आ जाता है, लेकिन बाहर से किसी को इसका इल्म तक नहीं हो पाता कि मेरी निगाह उस पर है। मेरे कमरे की खिड़की के ठीक सामने सड़क के उस पार एक डिब्बेनुमा मकान है, जिसमें एक ही परिवार रह सकता है। मकान दुमंजिला है, लेकिन ले-देकर कमरे उसमें सिर्फ दो ही हैं। पिछले तीन-चार साल से इस मकान में एक महिला रहती है। उम्र 27-28 साल से ज्यादा नहीं होगी। शादीशुदा है, मगर है बेहद खूबसूरत। बिल्कुल लटके-झटके वाली। मेरी कभी उससे बात तो नहीं हुई, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो बात करने का मन करता है। हालांकि, सामाजिक मर्यादाएं मुझे ऐसा नहीं करने देती। शायद, उसे भी नहीं। 

अब आपका सवाल हो सकता है कि उसे भला क्या जरूरत है मुझसे बात करने की। असल में ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं कि जब मैं सुबह उठकर कमरे से बाहर निकलता हूं तो वह अपनी बालकनी में खडी़ रहती है और चाहे-अनचाहे उसकी निगाह मुझ पर जरूर पड़ती है। निगाह पड़ते ही वह नजरें झुका लेती है, जैसे कोई चोरी पकडी़ गई हो। फिर वह और मैं, दोनों ही कनखियों (आंखों के कोरों) से एक-दूसरे को जरूर देखते हैं। हो सकता है वो भी मेरे बारे में कुछ ऐसा ही सोचती हो, जैसा कि मैं सोचता हूं। इसीलिए दरवाजा खोलने से पहले मैं खिड़की से उसे जी-भरकर निहार लिया करता हूं। यह सिलसिला तकरीबन 15 मिनट चलता है। कभी दो-चार मिनट ऊपर-नीचे भी हो जाते हैं और फिर मैं अपने रोजमर्रा के कार्यों में जुट जाता हूं।

 हालांकि, आज तक मैंने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। न जाने क्या-क्या सोचने लगेंगे, मेरे बारे में, उसके बारे में। ये भी हो सकता है कि दोनों को कहीं किसी कहानी में फिट न कर दें। जबकि, हकीकत मैं जानता हूं या वो। वैसे देखा जाए तो किसी को देखने, उसकी सुंदरता में खो जाने और मन ही मन उसे चाहने में कोई बुराई भी नहीं। यह तो मानवीय स्वभाव है। कुछ लोग इसे उम्र का तकाजा भी कह देते हैं। खैर! मैं इन सब बातों की परवाह नहीं करता और न किसी को कुछ सोचने से रोक ही सकता हूं। 

यह भी पढ़ें : अपनी बात

-----------------------------------------

He and I 

********

Dinesh Kukreti 

Often I leave bed late. Not because of laziness, but because of sleeping late at night. Actually, I have a habit of reading something before sleeping. Without it, there is a feeling of incompleteness, so it is necessary to delay sleeping. Obviously sleep will open late. Leaving the bed and peeking out of the window have become my habit. This also gives an overview of the landscape outside. You might be wondering what is it like that without observing that I would not open the door of the room. 

Let go! First, let's look at the landscape outside the window itself. Actually, this window of my room is forged, which gives a clear view of the outside, but no one from outside can even notice that I am eyeing it. Across the street, right in front of the window of my room, is a compartment house in which only one family can live. The house is double-storey, but there are only two rooms in it. For the last three-four years a woman has lived in this house. Age will not exceed 27-28 years. Married, but very beautiful. Absolutely hanging. 

I have never spoken to him, but to be honest I like to talk. However, social limitations do not allow me to do so. Probably, not even him. Now your question may be that what does he need to talk to me. Actually, I am saying this because when I wake up in the morning and come out of the room, she is standing in her balcony and her attention is definitely on me. She glances at the sight as if a theft has been caught. Then both he and I definitely see each other through Kanchi (eye core). Maybe she also thinks of me the same way as I think. That is why before opening the door, I stare at it through the window. This cycle lasts for about 15 minutes. Sometimes even two to four minutes are up and down and then I get involved in my everyday work. 

However, till date I have not allowed any member of my family to get a glimpse of it. Don't know what to think, about me, about him. It could also be that the two do not fit into a story somewhere. Whereas, I know the reality or that. By the way, there is nothing wrong in seeing someone, getting lost in his beauty and wanting him in his heart. This is human nature. Some people also call it age-wise. Well! I do not care for all these things and cannot stop anyone from thinking about anything.

Thursday, 6 August 2020

06-08-2020 (अपनी बात)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अपनी बात 

------------- 

दिनेश कुकरेती 

खास लोगों की दिनचर्या से तो अमूमन हम सभी परिचित होते हैं, पर क्या कभी आपने सोचा है कि आम लोगों की दिनचर्या में भी उतना ही रोमांच है, जितना कि खास लोगों की दिनचर्या में। यह जरूर है कि खास लोगों के ग्लैमर के आगे आम आदमी को कोई अहमियत नहीं मिल पाती। उसके पास न तो खास लोगों जैसे साधन-संसाधन होते हैं, न भारी-भरकम प्रचार तंत्र और परिक्रमा करने वाले लोग ही। वह खास लोगों जैसा दिखावा भी नहीं कर सकता। कहने का मतलब वह सिर्फ और सिर्फ हकीकत में जीता है। 

आप इस लिंक पर क्लिक करके भी मुझसे जुड़ सकते हैं-

आम आदमी की इसी हकीकत से आपको रू-ब-रू कराने के लिए मैंने डायरी लिखने का निर्णय लिया। मैं बेहद साधारण इन्सान हूं। कोई दिखावा नहीं। कोई बनावट नहीं। कोई छलावा नहीं। हां! इतना जरूर है इस साधारण-सी जिंदगी को मैं असाधारण ढंग से जीता हूं। उसका भरपूर लुत्फ लेता हूं। खास लोगों से कहीं ज्यादा। इसलिए जो अनुभव जैसा है, उसे वैसा ही आपके सामने परोस रहा हूं। साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि आपको मेरे ये अनुभव खूब पसंद आएंगे। 

एक बात और...। अपने डेली रुटीन से परिचित कराने से पहले मैं आपकी मुलाकात उन खास लोगों से करा रहा हूं, जिनके संपर्क में आने के बाद मुझे इस डायरी को लिखने की प्रेरणा मिली। हालांकि इन लोगों से मेरा कोई रिश्ता नहीं है, कोई वास्ता नहीं है, फिर भी न जाने क्यों लगाव-सा हो गया है इनसे। क्यों हुआ, कैसे हुआ? इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है। 

आप इस लिंक पर क्लिक करके भी मुझसे जुड़ सकते हैं-

आप भी निश्चित रूप से ऐसे अनुभवों से गुजरे होंगे, इनका आनंद भी लिया होगा, लेकिन ऐसा कब और क्यों हुआ, आप भी इसका जवाब नहीं दे पाएंगे। यानी आप और मैं एक ही नाव में सवार हैं। ...तो चलिए! इस नाव को दरिया में उतार कर जिंदगी के सुहाने सफर का आनंद लें। 

-----------------------------------------------------------------------------------

मितरों! अगर आपको मेरा ब्लाग अच्छा लगे तो इसे फालो और सब्‍सक्राइव अवश्य कीजिएगा। साथ ही कमेंट बाक्स में जाकर अपनी राय भी जरूर दीजिए, ताकि आगे मैं इसे और भी बेहतर बना सकूं। समाज में पढ़ने-लिखने की संस्कृति विकसित करने के लिए मेरी ये एक छोटी-सी कोशिश है। इसमें सहभागी अवश्य बनें। धन्यवाद!!

--------------------------------------------------------------
Self talk

----------

Dinesh kukreti 

We are usually familiar with the routine of particular people, but have you ever thought that there is as much thrill in the routine of ordinary people as in the routine of particular people. It is definitely that the common man does not get any importance in front of the glamor of special people. It has neither the resources nor resources like special people, nor the huge publicity system and the people who go round. He cannot even pretend like special people.To say that he just and only really lives. 

I decided to write a diary to make you aware of this reality of the common man. I am a very simple person. No pretense. No texture No cheating. Yes! It is so sure that I live this simple life in an extraordinary way. Enjoy it very well More than special people. Therefore, I am serving the same experience as you. Also, assure you that you will like my experience very much. 

One more thing.... Before introducing my daily routine, I am introducing you to the special people, after getting in contact with whom I was inspired to write this diary. Although I have no relationship with these people, there is no connection, yet I do not know why they have become attached to them. Why did it happen? I have no answer to this. You too must have gone through such experiences, enjoyed them too, but when and why this happened, you too will not be able to answer it. That means you and I are in the same boat. ... then let's go! Enjoy life by taking this boat in the river.

03-09-2025 (आइये! फूलों की इस गुमनाम धरोहर से दुनिया को परिचित करायें)

यह निःसंदेह अच्छी खबर है कि चमोली जनपद में जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) विकासखंड के चीन सीमा से लगे क्षेत्र में स्थित चेनाप (चिनाप) फूलों की घाटी को ...