Sunday, 13 September 2020

18-08-2020 (Day of responsibility)

  google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिम्मेदारी का दिन

----------------------

दिनेश कुकरेती

कोरोना काल में मेरी यह तीसरी छुट्टी है। पहली दो छुट्टियां तो रूम में सोकर ही बिताई, लेकिन आज प्रेस क्लब जाना है। पत्रिका के संपादन से लेकर लेआउट डिजाइन करने तक की जिम्मेदारी निभानी है। इसलिए स्नान-ध्यान कर दस बजे ही रूम से निकल गया। 15 मिनट लगे होंगे पहुंचने में। क्लब की लाइब्रेरी को हमने संपादन कक्ष बनाया हुआ है। सिर्फ तीन लोग हैं इस कक्ष में हम। मैं, सुबोध और हिमांशु। लेखकगणों ने कई दुर्लभ एवं कालजयी रचनाएं भेजी हैं, अब इन्हें सरल एवं सुबोध बनाना है। एक दिन में यह सब होने वाला नहीं। लेकिन, इससे घबराना क्या, जिम्मेदारी तो फिर भी अपने सिर पर ही आनी है। सो, बिना किंतु-परंतु के जुट गए हम इन रचनाओं को संवारने और पेज पर सजाने में।

दोपहर का भोजन भी तैयार हो चुका है। दाल-चावल और चटनी, बिल्कुल  मेरा पसंदीदा, हल्का एवं सुपाच्य भोजन। सुस्ताने के लिए कोई वक्त नहीं है, इसलिए भोजन करते ही काम में जुट गए। वैसे भी मन के मुताबिक काम हो तो थकान कहां लगती है। अगर भोजन के लिए बुलावा नहीं आता तो कहां पता लगने वाला था कि रात के साढे़ नौ बज चुके हैं। खैर! हमने भोजन किया और कल मिलने की बात कहकर अपने-अपने घर की राह पकड़ ली। करीब आधा घंटा लगा होगा मुझे कमरे तक पहुंचने मैं।

भोजन किया हुआ है, इसलिए पूरी तरह फुर्सत में हूं। भोजन बनाने की फिक्र न बर्तन धोने की चिंता। बस! पानी भरना है, उसके लिए अभी वक्त है। दरअसल, जिस मकान में मैं किरायेदार हूं, उसमें चार और परिवार भी किराये पर रहते हैं। मैं थोडा़ रिजर्व प्रवृत्ति का हूं, इसलिए किसी से घुल-मिल नहीं पाता। बस अपने काम से काम रखना मेरी आदत है। यहां तक कि मकान मालिक से भी मेरी कई-कई दिनों तक बात  नहीं होती। वह मेरे स्वभाव से परिचित हैं, इसलिए इसे अन्यथा नहीं लेते। पर, इससे मुझे दिक्कतें भी काफी होती हैं। मसलन, मैं समय से पानी नहीं भर पाता। जब चारों परिवार तसल्ली से पानी भर लेते हैं, तभी मैं नल की ओर रुख करता हूं। लेकिन, तब तक पानी बंद हो चुका होता है। ऐसे में मुझे डेढ़ घंटे और इंतजार करना पड़ता है यानी रात के डेढ़ बजने का। इसके बाद ही मैं फुर्सत से पानी भरता हूं।

यही वजह है कि रात का भोजन प्रेस क्लब से करने के बाद भी मेरे सोने के समय में कोई अंतर नहीं आया। हालांकि, मैं सकारात्मक सोच रखने वाला इन्सान हूं, सो इस खाली समय का सदुपयोग कुछ लिखने या पुस्तकें पढ़ने में करता हूं। इन दिनों मैं अमीश त्रिपाठी की शिवत्रयी (शिवा ट्रायोलॉजी) सीरीज का दूसरा भाग नागाओं का रहस्य" पढ़ रहा हूं। पहला भाग "मेलुहा के मृत्युंजय" पढ़ना बेहद खूबसूरत अनुभव रहा। कभी-कभी तो पढ़ते-पढ़ते रात के तीन बज जाते हैं। मन नहीं करता छोड़ने का, लेकिन नींद भी जरूरी है। खैर! अब डेढ़ बजने को हैं, इसलिए बाकी बातें कल...

-----------------------------------------------------------------

Day of responsibility

--------------------------

Dinesh Kukreti

This is my third holiday in the Corona era.  The first two holidays were spent sleeping in the room, but today we have to go to the press club.  From editing the magazine to designing the layout.  So, after bathing and meditating, he left the room at ten o'clock.  It will take 15 minutes to reach.  We have made the club's library an editing room.  There are only three people in this room.  I, Subodh and Himanshu.  Writers have sent many rare and classical works, now they have to be made simple and comprehensible.  This is not going to happen in a day.  But, what is to worry about this, the responsibility still has to come on its head. So, without any effort, we got together to decorate these creations and decorate them on the page.

Lunch is also ready.  Lentil rice and chutney, my favorite, light and digestible food.  There is no time to relax, so got engaged in work as soon as it was done.  Anyway, if there is work according to the mind then where does fatigue occur.  If there was no call for food, then it was going to be known that it was half past nine in the night.  Well!  We had our food and told to meet tomorrow and took our way home.  It must have taken me about half an hour to reach the room.

Food is served, so I am completely relaxed.  Don't worry about making food, worry about washing dishes.  Bus!  There is still time for water to be filled.  Actually, in the house where I am a tenant, four more families also live on rent.  I am of a slight reserve tendency, so do not get along with anyone.  It is my habit to just keep doing my own business.  Even I do not talk to the landlord for many days.  He is familiar with my nature, so don't take it otherwise.  But, it also causes problems for me.  For example, I cannot fill water in time.  When all four families are satisfied with water, then I turn to the tap.  But, by then the water has stopped.  In such a situation, I have to wait for one and a half hours, that is, one and a half hours at night.  Only then do I fill the water with leisure.

This is the reason why even after having dinner with the press club, there was no difference in my bedtime.  However, I am a positive thinking person, so I use this free time to write something or read books.  These days I am reading the second part of Amish Tripathi's Sivatrayi (Shiva Triology) series "The Secret of the Nagas". The first part, reading "Meluha Ke Mritunjay" was a beautiful experience. Sometimes it is three o'clock at night.  The mind does not want to quit, but sleep is also necessary. Well, now it is half past one, so tomorrow the rest of the things…

-----------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback.

08-12-2024 (उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार धाम के कपाट)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0 उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार  के कपाट ----------------------------...