Sunday, 6 March 2022

06-03-2022 (बर्फ की चादर ओढ़े हैं हिमालय के चारधाम)



बदरीनाथ धाम

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बर्फ की चादर ओढ़े हैं हिमालय के चारधाम
-----------------------------------------------
दिनेश कुकरेती
त्तराखंड हिमालय की चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, यात्रा शुरू होने में अभी दो माह का समय बचा है, लेकिन मौसम की चुनौतियां इस बार कुछ ज्यादा ही हैं। नवंबर पहले पखवाडे़ से बर्फबारी का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे यात्रा मार्गों पर बर्फ के पहाड़ खडे़ हो गए हैं। कई स्थानों पर विशालकाय हिमखंड चुनौती पेश कर रहे हैं। जाहिर है इन हालात में यात्रा व्यस्थाएं तभी जुटाई जा सकती हैं, जब इसके लिए पर्याप्त समय मिले। इसलिए यात्रा प्रशासन अभी से युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गया है। पहले चारण में यात्रा मार्गों से बर्फ हटाने के साथ अवरोध बने विशालकाय हिमखंड काटे जा रहे हैं। इसके बाद उन परिसंपत्तियों की मरम्मत का काम शुरू होगा, जिन्हें बर्फबारी से भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बिजली, पानी, संचार आदि व्यवस्थाएं भी बहाल की जाएंगी। आइए! आज आपको चारधाम की ही तस्वीर दिखाई जाए-
बदरीनाथ धाम



























तीन मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
--------------------------------------------
यात्रा परांपरा के अनुसार अक्षय तृतीया पर्व पर तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी। छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। 
केदारनाथ धाम 



























कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त
--------------------------------------

यमुनोत्री : अक्षय तृतीया पर्व पर तीन मई को दोपहर 12:15 बजे कर्क लग्‍न एवं अभिजीत मुहूर्त में 

गंगोत्री : अक्षय तृतीया पर्व पर तीन मई को पूूूूर्वाहन 11:15 बजे अमृत योग में  

केदारनाथ : छह मई को सुबह 6:25 बजे वृश्चिक लग्न में 

बदरीनाथ : आठ मई को सुबह 6:15 बजे
गंगोत्री धाम



























अन्य धाम
-------------

भविष्य बदरी धाम : आठ मई को सुबह 6:15 बजे

हेमकुंड साहिब : 22 मई को सुबह 10:30 बजे

लोकपाल लक्ष्मण मंदिर : 22 मई को सुबह 10:30 बजे 

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम



























पंच केदार
-------------

द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम : अभी घोषित नहीं

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम : अभी घोषित नहीं

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम : 19 मई को सुबह आठ बजे
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

केदारनाथ धाम




Chardham of Himalayas are covered with a sheet of snow
--------------------------------------------------------------
Dinesh Kukreti
Preparations have started for the Chardham Yatra of Uttarakhand Himalayas.  Although there is still two months left for the journey to start, but the challenges of the weather are more than this time.  The process of snowfall which started from the first fortnight of November, is still not taking its name to stop.  Due to this, mountains of snow have stood on the travel routes.  Giant icebergs are posing a challenge in many places.  Obviously, in these circumstances, travel arrangements can be made only when there is enough time for this.  Therefore, the travel administration has started preparations on a war footing from now on.  In the first phase, along with the removal of snow from the travel routes, huge icebergs that have become obstructed are being cut.  After this, the work of repairing those assets which have been badly damaged due to snowfall will start.  Along with this, the systems of electricity, water, communication etc. will also be restored.  Come!  Today only the picture of Chardham should be shown to you-
Chardham Yatra will start from May 3
--------------------------------------------------
According to the yatra tradition, on the occasion of Akshaya Tritiya festival, on May 3, the Chardham Yatra will formally start with the opening of the doors of Gangotri and Yamunotri Dham.  The doors of Kedarnath are to be opened on 6th May and Badrinath Dham on 8th May.

Door opening date and time
------------------------------------
Yamunotri: On the occasion of Akshaya Tritiya festival, on May 3 at 12:15 pm in kark lagn and Abhijit Muhurta

Gangotri: On the occasion of Akshaya Tritiya, on May 3 at 11:15 am in Amrit Yoga

Kedarnath: In Scorpio ascendant on May 6 at 6:25 am

Badrinath: May 8 at 6:15 am

Other Dhams
------------------
Bhavishya Badri Dham: On May 8 at 6:15 am

Hemkund Sahib: On May 25  at 10:30 am

Lokpal Laxman Mandir: On May 25  at 10:30 am
हेमकुंड साहिब


























Panch Kedar
----------------- 
Second Kedar Madhyameshwar Dham: May 19 at 11 am in Cancer ascendant

Third Kedar Tungnath Dham: May 6 at 12 noon in Cancer ascendant

Fourth Kedar Rudranath Dham: May 19 at eight in the morning





No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback.

08-12-2024 (उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार धाम के कपाट)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0 उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार  के कपाट ----------------------------...