Thursday, 20 May 2021

13-04-2021 (View of Kumbh Nagri with bath)



 google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
स्नान के साथ देखा कुंभनगरी का नजारा
---------------------------------------------

दिनेश कुकरेती

ज का दिन अपेक्षाकृत आरामदायी रहा। कुंभ का पर्व स्नान (चैत्र प्रतिपदा व नव संवत्सर 2078 का शुभारंभ) होने के कारण मारामारी जैसी स्थिति नहीं रही। शहर में ट्रैफिक भी सामान्य दिनों की तरह चलता रहा। कोरोना के कारण स्थानीय लोग भी घरों में ही रहे। हालांकि हम सुबह आठ बजे हरकी पैडी़ पहुंच गए थे, लेकिन वहां भी बहुत अधिक भीड़ नजर नहीं आई। अन्य राज्यों से सीमित संख्या में ही श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। पर, सच कहूं तो कोरोना काल में यह भीड़ भी चिंता पैदा करती है। देशभर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के सभी प्रमुख शहरों में लाकडाउन लागू है।

खैर! हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी के संपर्क में न आएं, पर लोगों के हुजूम के बीच ऐसा कहां संभव हो पाता है। अच्छी बात यह है कि मैं मन से हमेशा मजबूत रहता हूं। इसलिए यहां भी बेफिक्र हूं। फिर आज हरकी पैडी़ पर ज्यादा देर रुकना भी नहीं हुआ। यही कोई चार घंटे रहे होंगे हम वहां। फिर पत्रकार वीरेंद्र नेगी व एक अन्य स्थानीय साथी के साथ निकल पडे़ कुंभनगरी की सैर पर। कोरोना के चलते इस बार कुंभनगरी का विस्तार नहीं हुआ है। गंगा तट पर साधु-संतों के भी कम ही तंबू नजर आ रहे हैं। जबकि, 2010 के कुंभ में कुंभनगरी का ओर-छोर तक नजर नहीं आता था।













हम हाइवे से लगी पार्किंग के पास से नदी के तट पर उतरे और अस्थायी पुल पार कर मीडिया सेंटर होते चंडी पुल के नीचे वाली राह पकड़ ली। यहां भी अस्थायी पुल से हमने गंगा नदी पार की और दाहिनी ओर मुड़कर चल पडे़ तंबुओं के नगर में। लगभग तीन किमी का सफर तय अकर हमने वापसी के लिए फिर गंगा को पार किया और पहुंच गए एक विशालकाय आश्रम के पास। वहां प्रवेश द्वार किसी परिचित चेहरे की फोटो लगी नजर आई। गौर से देखा तो यह फोटो संत बालक योगेश्वर दास महाराज की थी। थोडा़ आगे बढे़ तो वीर शहीदों की स्मृति में सौ-कुंडीय अतिविष्णु महायज्ञ का बैनर लगा नजर आया। फिर तो आश्रम में उनसे मुलाकात की इच्छा बलवती हो उठी। संत बालक योगेश्वर दास हर कुंभ में इस अनुष्ठान का आयोजन करते हैं। 2010 के कुंभ में उनसे मुलाकात हुई थी। तब उन पर काफी लिखा भी। बडे़ आत्मीय इन्सान हैं। एक बार मिलो तो बार-बार मिलने का मन करता है।


महाराज जी इस यज्ञ के माध्यम से एक नेक कार्य और कर रहे हैं। वो जब भी यज्ञ करते हैं, उसमें शहीद जवानों के परिजनों को भी आमंत्रित करते हैं। इस 20-21 दिन के अनुष्ठान के दौरान इन परिवारों के बीच इतनी घनिष्ठता हो जाती है कि वो यहीं अपने बच्चों का रिश्ता भी तय कर लेते हैं। महाराज जी मूलरूप से जम्मू के रहने वाले हैं, लेकिन रहते बदरीनाथ धाम में हैं। वहां वो खाक चौक स्थित हनुमान मंदिर के अधिष्ठाता हैं। खैर! मुझे देखते ही वो पहली नजर में पहचान गए और बिना भोजन किए नहीं आने दिया। 2010 के कुंभ में भी मैं अक्सर उनके यहां भोजन किया करता था।


















वहां से हम कनखल में बैरागी कैंप होते हुए सीधे आफिस पहुंचे। मैंने आदतानुसार आफिस के पास ही एक छोटे से होटल में चाय की चुस्कियां ली और फिर जुट गया खबरें लिखने मैं। नौ बजे के आसपास हम आफिस के पास वाले भोजनालय से खाना लेकर होटल के अपने रूम में पहुंचे। इस समय रात के 11 बजे हैं। भोजन हो चुका है और अब सोने की तैयारी है। कल सुबह फिर हरकी पैडी़ दौड़ लगानी है। मेष संक्रांति होने के कारण यह कुंभ का मुख्य स्नान तो है ही, दूसरा शाही स्नान भी है। ...तो ठीक है, कल मिलते हैं। शुभरात्रि!!!

--------------------------------------------------------------

View of Kumbh Nagri with bath

------------------------------------------

Dinesh Kukreti

Today was a relatively relaxed day.  Due to the bathing of the festival of Kumbh (Chaitra Pratipada and the inauguration of the new year 2078), there was no such situation.  Traffic in the city also continued like normal days.  Local people also stayed at home due to Corona.  Although we reached Harki Padi at eight in the morning, but there was not too much crowd there.  A limited number of devotees from other states arrived for a bath.  But, to be honest, this mob also creates anxiety in the Corona era.  Cases of infection are increasing all over the country and the lockdown is applicable in all the major cities of Uttarakhand except Haridwar.

Well!  We are trying our best not to get in contact with anyone, but where it is possible among the people.  The good thing is that I am always strong in my mind.  So I am careless here too.  Then there was not even a long stay at every paddy.  We must have been there for four hours.  Then, along with journalist Virendra Negi and another local colleague, went on a walk to Kumbhanagri.  This time Kumbhanagri has not expanded due to Corona.  Even fewer tents of saints and saints are seen on the banks of the Ganges.  Whereas, in 2010 Kumbh, Kumbhnagri was not seen in every corner.

We descended on the bank of the river from the parking lot along the highway and crossed the makeshift bridge and took the path under the Chandi bridge to the media center. Here also we crossed the river Ganges by temporary bridge and turned right and walked in the city of tents.  After traveling for about three km, we again crossed the Ganges to return and reached a giant ashram.  The entrance there was seen with a photo of a familiar face.  If you look closely, this photo was of Saint Bal Yogeshwar Das Maharaj.  Moving a little further, a banner of hundred-horoscope Atishvishnu Mahayagya was seen in the memory of the brave martyrs.  Then the desire to meet him in the ashram was strengthened.  Saint Bal Yogeshwar Das conducts this ritual in every Kumbh.  He met at the 2010 Kumbh.  Then he also wrote a lot on them.  They are very intimate human beings.  Once we meet, I feel like meeting again and again.

Maharaj ji is doing a noble cause through this yagna.  Whenever they perform a yajna, they also invite the families of the martyred soldiers.  During this 20-21 day ritual, there is so much intimacy between these families that they decide the relationship of their children here as well.  Maharaj ji is originally from Jammu, but resides in Badrinath Dham.  There he is the founder of Hanuman Temple at Khak Chowk.  Well!  He recognized me at first sight and did not allow me to come without food.  Even in 2010 Kumbh, I used to dine with him often.

From there we reached the office directly via Bairagi Camp in Kankhal.  According to my habit, I took a cup of tea in a small hotel near the office and then I started writing the news.  Around nine o'clock we took food from the restaurant near the office and reached our hotel room.  It is 11 o'clock at night.  The food is done and now it is ready to go to sleep.  Tomorrow morning, everyone will have to run a pedi race.  Due to Aries Sankranti, it is not only the main bath of Kumbh, but also the second royal bath.  ... Well, see you tomorrow.  good night!!!

Wednesday, 19 May 2021

12-04-2021 (First royal bath of Haridwar Kumbh)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान

----------------------------------------

दिनेश कुकरेती

मौनी अमावस्या पर कुंभ का पहला शाही स्नान संपन्न हो चुका है। हम (मैं और छायाकार साथी राजेश बड़थ्वाल) भी थके-हारे होटल में लौटे हैं। पूरे 12 घंटे खडे़-खडे़ गुजारने पडे़। इसमें से नौ घंटे तो हरकी पैडी़ पर गुजरे। फिर आफिस पहुंचकर खबरें लिखीं। ऐसे में होटल पहुंचते-पहुंचते साढे़ नौ बज गए। खाना आज भी हम आफिस के पास वाले होटल से ही पैक कराकर लाए। अब थोडा़ आराम महसूस हो रहा है। हालांकि, ये हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। 2010 के कुंभ में तो हम थककर चूर हो जाया करते थे, तब भी सांस लेने की फुर्सत नहीं मिलती थी।



बहरहाल! आज भोर होते ही हम हरकी पैडी़ की ओर निकल पडे़ थे। शाही स्नान पौने दस बजे से शुरू होना था, इसलिए पहुंचने की जल्दबाजी नहीं थी। हमने रात को तय कर दिया था कि पहले निरंजनी अखाड़े की छावनी में जाकर वहां स्नान के लिए जाने की तैयारियों का जायजा लेंगे। क्योंकि, स्नान क्रम में पहला नंबर निरंजनी अखाडे़ का ही था। इस अखाडे़ में जूना अखाडे़ के बाद सबसे ज्यादा नागा संन्यासी माने जाते हैं। सो, चल पडे़ अखाडे़ की छावनी की ओर। दुपहिया-चौपहिया वाहन ले जाने पर कुंभ मेला प्रशासन ने रोक लगाई हुई थी, इसलिए प्रेस से होने के बावजूद पुलिस ने हमें स्कूटी नहीं ले जाने दी। हमने भी स्कूटी कनखल के प्रवेश द्वार से पहले फ्लाईओवर के नीचे एक कोने पर खडी़ की और चल पडे़ पहली मंजिल की ओर।

अखाडे़ में नागा संन्यासी सज-धज रहे थे। नागा संन्यासियों का श्रृंगार भस्म (राख) है, इसलिए जिधर नजर दौडा़ई, नागा तन पर राख मलते नजर आए। बम-बम भोले का उद्घोष चारों दिशाओं में गूंज रहा था, सो हम सीधे छावनी के भीतर जा धमके। कैमरे में  कुछ मनमाफिक तस्वीरें उतारीं। कुछ देर वहां के माहौल को निहारा और फिर देहरादून हाइवे से होकर हरकी पैडी़ का रुख किया। तकरीबन आधा घंटे बाद हम हरकी पैडी़ पहुंच गए। पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स व पत्रकारों के अलावा वहां कोई नजर नहीं आ रहा था। शाही स्नान ब्रह्मकुंड में होना था, इसलिए पूरे घाट की सफाई की जा रही थी। हम ब्रह्मकुंड के इस ओर मालवीय द्वीप पर खडे़ थे। वहीं मीडिया के लिए कवरेज प्वाइंट बनाया गया था।

ठीक पौने दस बजे शाही अंदाज में लाव-लश्कर के साथ निरंजनी अखाडे़ ने हरकी पैडी़ में प्रवेश किया। निरंजनी के साथ आनंद अखाड़े के साधु-संत और नागा  संन्यासी भी स्नान के लिए पहुंचे थे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार अखाडो़ं ने भीड़ कम ही जुटाई। मेला प्रशासन ने भी प्रत्येक अखाडे़ से पांच हजार से अधिक की भीड़ न लाने का आग्रह किया था। लगभग आधे घंटे तक दोनों अखाडे़ हरकी पैडी़ पर रहे। इसके बाद बारी थी नागा संन्यासियों के सबसे बडे़ अखाडे़ जूना की। जूना अखाडे़ के साथ अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाडे़ ने भी स्नान किया। अंत में स्नान करने पहुंचा महानिर्वाणी अखाडा़ और साथ में था अटल अखाडा़। सातों संन्यासी अखाडे़ जितनी देर भी हरकी पैडी़ पर रहे, गंगा तट पर अवधूती आभा बिखरी रही।

संन्यासियों के बाद तीनों बैरागी अणियों, निर्वाणी अणि, निर्मोही अणि व दिगंबर अणि, उनके 18 अखाडो़ं और 1200 खालसों ने अपने-अपने अध्यक्षों की अगुआई में स्नान किया। लाव-लश्कर बडा़ होने के कारण बैरागी संतों का स्नान काफी देर तक चला। हर कुंभ में बैरागी संतों की संख्या ही सबसे अधिक होती है। बैरागी अणियों के बाद पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित  बडा़ अखाडा़ उदासीन और नया अखाडा़ उदासीन के साधु-संत शाही स्नान के लिए पहुंचे। सबसे आखिर में स्नान किया निर्मल अखाडे़ के संत-महंतों ने और इसी के साथ संपन्न हुआ कुंभ का पहला शाही स्नान।

शाम की गंगा आरती के बाद हरकी पैडी़ को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। हालांकि हम बैरागी अखाडो़ं के स्नान के बाद ही आफिस पहुंच चुके थे। खबरें भी लिखनी थी, इसलिए समय पर पहुंचना जरूरी था। एक-डेढ़ घंटा लगा होगा खबर लिखने में। फिर हमने होटल का रुख किया। खैर! आब सोने की तैयारी है। सुबह फिर हरकी पैडी़ का रुख करना है। कल चैत्र प्रतिपदा का पर्व स्नान है, इसलिए थोडा़ देर से भी पहुंचेंगे तो चलेगा। चलिए! अब हमें नींद आ रही है। आप भी नींद का मजा लीजिए। शुभ रात्रि!!!

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
















First royal bath of Haridwar Kumbh

-----------------------------------------------

Dinesh Kukreti

The first royal bath of Kumbh has been completed on the new moon day.  We (myself and cinematographer partner Rajesh Barthalwal) have also returned to a tired hotel.  Had to spend the entire 12 hours standing up.  Nine hours of this was spent on everyone's paddies.  Then reached the office and wrote the news.  In such a situation, it was half past nine by reaching the hotel.  Even today, we have packed the food from the hotel near the office.  Now I feel a little relaxed.  However, this is not new to us.  In the Kumbh of 2010, we used to get tired and crushed, even then there was no time to breathe.

However!  Today, as soon as dawn, we had to go towards every paddy.  The royal bath was to begin at quarter to ten, so there was no hurry to reach.  We had decided at night to first go to the camp of Niranjani Akhara and take stock of the preparations to go for a bath there.  Because, the first number in the bathing order was that of Niranjani Akhade.  In this arena, Naga is considered to be the highest ascetic after Juna Akhade.  So, walk towards the cantonment of Akhada.  The Kumbh Mela administration was prohibiting the carrying of two-wheeler and four-wheelers, so despite being from the press, the police did not allow us to take Scooty.  We also hit a corner under the flyover before the entrance of Scooty Kankhal and walked towards the first floor.

The Naga monks were prostrating in the arena.  The makeup of the Naga ascetics is the ash (ash), so wherever it looks, the Naga is seen rubbing the ashes on the body.  The sound of bomb blasts was echoing in all four directions, so we went directly inside the camp.  Some interesting pictures were taken in the camera.  For a while, the atmosphere was there and then through the Dehradun highway, he turned to his body.  After about half an hour we reached our paddies.  Apart from the police, para military force and journalists, there was no one there.  The royal bath was to be held at Brahmakund, so the entire ghat was being cleaned.  We were standing on the Malaviya island on this side of Brahmakund.  At the same time, a coverage point was created for the media.

Exactly at ten o'clock in the royal style, Niranjani Akhade, with Lashkar, entered his paddi.  Along with Niranjani, the saints and Naga ascetics of Anand Akhara also reached for a bath.  This time due to the corona infection, the akhadon has reduced the crowd.  The fair administration also requested not to bring a crowd of more than five thousand from each arena.  For almost half an hour, both the accounts were on their paddies.  After this, it was the turn of Juna, the largest akha of Naga ascetics.  Agni, Awaan and Kinnar Akhade also took a bath along with Juna Akhade.  Finally, Mahanirvani Akhara reached to bathe and together was Atal Akhara.  As long as the seven saints stayed on their paddies, Avadhuti aura was scattered on the banks of the Ganges.

After the ascetics, the three Bairagi Ani, Nirvani Ani, Nirmohi Ani and Digambar Ani, their 18 Akhadons and 1200 Khalas took a bath under the leadership of their presidents.  The bathing of Bairagi saints lasted for a long time due to the fact that Lavar-Lashkar was very large.  The number of Bairagi saints is the highest in every Kumbh.  After the Bairagi Ani, the big akhada equipped with traditional weapons and weapons, the saints and saints of Naya Akhada Indifferent arrived for the royal bath.  Lastly, the saints and Mahants of Nirmal Akhada took a bath and with this the first royal bath of Kumbh was concluded.

After the Ganga Aarti of the evening, the harki padi was opened to the general devotees.  However, we had reached the office only after bathing in Bairagi Akhadon.  News was also to be written, so it was necessary to arrive on time.  It would have taken an hour and a half to write the news.  Then we headed to the hotel.  Well!  Now I am preparing to sleep.  Have to turn everyone's pad in the morning again.  Tomorrow is the festival of Chaitra Pratipada, so if you reach even a little late, it will work.  Let go!  Now we feel sleepy.  Enjoy your sleep too.  good night!!!

Sunday, 9 May 2021

11-04-2021 ( Camped in Haridwar for Kumbh coverage)

कुंभ कवरेज के लिए हरिद्वार में डाला डेरा

-----------------------------------------------

दिनेश कुकरेती

कुंभ की रिपोर्टिंग के लिए हम (मैं और छायाकार साथी राजेश बड़थ्वाल) हरिद्वार पहुंच चुके हैं। अब चार दिन यहीं रहना है। सुबह पौने दस बजे के आसपास हम यहां पहुंचे। मैं तो देहरादून से बिना कुछ खाये ही चल पडा़ था, इसलिए सबसे पहले नाश्ता ही किया। आफिस के पास ही एक होटल है, जहां घर का सा खाना बनता है। मैं जब भी रिपोर्टिंग के लिए हरिद्वार आता हूं, यहीं पर भोजन करता हूं। रेट भी अपेक्षाकृत यहां ठीक हैं। नाश्ता करने के बाद हम निकल पडे़ शहर के अवलोकन को। कल होने जा रहे सोमवती अमावस्या के स्नान की तैयारियां जांचने को।

कोरोना की काली छाया यहां भी साफ महसूस की जा सकती है। इसलिए श्रद्धालुओं की कोई भीड़ नहीं है। होटल भी खाली पडे़ हैं। वर्ष 2010 के कुंभ की रिपोर्टिंग को जब मैं यहां आया तो ओर से छोर तक कहीं भी पांव रखने को जगह नजर नहीं आ रही थी। लेकिन, इस बार हालात भिन्न हैं। इसलिए हमने भी यहां परमानेंट डेरा नहीं डाला। पिछले कुंभ में तो पूरे चार महीने यहीं रहना पडा़ था। हालांकि, इसका फायदा भी हुआ। एक तो कुंभ को व्यापक स्तर पर समझने और हर एंगल से रिपोर्टिंग करने का मौका मिला। वहीं, संन्यासी, बैरागी व उदासीन अखाडो़ं के बीच का फर्क भी मालूम पडा़। इससे पहले तक मुझे अखाडो़ं के बारे में इतनी गूढ़ जानकारी नहीं थी। लेकिन, आज मैं एक रिपोर्टर होने के नाते कुंभ और अखाडो़ं को बहुत बेहतर ढंग से समझता हूं। यही मेरी जमा-पूंजी है।

बहरहाल! शाम चार बजे के आसपास हम भटकते हुए आफिस पहुंचे। दोपहर का भोजन भी तभी हुआ। सुबह वाले होटल में ही। इसके बाद कल के सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर खबरें लिखीं। इस स्नान में सभी तेरह अखाडे़ स्नान करने वाले हैं, जिनका स्नान क्रम तय हो चुका है। यह हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कुंभ की अवधि को एक माह सीमित कर दिया गया है। जबकि परंपरा के अनुसार हरिद्वार कुंभ 14 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक चलता है। यही वजह है कि बीते ढाई माह की अवधि में हुए स्नानों को सरकार ने सिर्फ़ पर्व स्नान माना। शिवरात्रि का स्नान, जिसे पहला शाही स्नान कहा गया था, उसे भी पर्व स्नान ही माना गया। शिवरात्रि पर सातों संन्यासी अखाडो़ं ने स्नान किया था और अपने स्तर से उसे शाही स्नान घोषित किया था। लेकिन, सरकार की ओर से कुंभ का नोटिफिकेशन जारी न होने के कारण रिकार्ड में इसे पर्व स्नान ही दर्ज किया गया है।

रात साढे़ आठ बजे के आसपास हम आफिस से अपने होटल के लिए निकले। इस समय रात के ग्यारह बजे हैं और हम होटल की बालकनी में खुली हवा का आनंद ले रहे हैं। भोजन हो चुका है, जिसे हम आफिस के पास वाले होटल से पैक कराकर ले आए थे। हमारा होटल प्रेमनगर आश्रम से थोडा़ आगे है। संयोग से हरिद्वार का सबसे बेहतरीन होटल है यह। किसी परिचित की वजह से सस्ता पड़ गया, इसलिए यहां ठहरे हैं। सुबह जल्दी उठकर हरकी पैडी़ पहुंचना है, इसलिए सोने की कोशिश की जाए। बाकी बातें कल होंगी। शुभरात्रि!

--------------------------------------------------------------

Camped in Haridwar for Kumbh coverage

-------------------------------------------------------

Dinesh Kukreti

We (I and cinematographer partner Rajesh Bartwal) have reached Haridwar for reporting of Kumbh.  Now stay here for four days.  We reached here around quarter to ten in the morning.  I had to walk from Dehradun without eating anything, so I had breakfast first.  There is a hotel near the office, where homemade food is made.  I eat here whenever I come to Haridwar for reporting.  Rates are relatively fine here too.  After breakfast we went out to see the city.  To check the preparations for the bath of Somavati Amavasya, which is going to take place tomorrow.

The black shadow of the corona can also be felt clean here.  Hence there is no rush of devotees.  The hotels are also empty.  When I came here to report the 2010 Kumbh, there was no place to put my foot anywhere from side to side.  But, the situation is different this time.  That is why we also did not camp here permanently.  In the last Kumbh, it had to remain here for the whole four months.  However, it also benefited.  For one, Kumbh got the opportunity to understand widely and report from every angle.  At the same time, the difference between ascetics, Bairagi and indifferent Akhado also came to know.  Before this I did not know so much about the Akhadon.  But, as a reporter today, I understand Kumbh and Akhado very well.  This is my deposit.

However!  We reached the office wandering around four in the evening.  Lunch was also served.  In the morning hotel itself.  After this, news was written about the Somvati Amavasya bath of tomorrow.  In this bath, all the thirteen Akhada are about to take bath, whose bathing order has been fixed.  This is the first royal bath of Haridwar Kumbh.  Due to corona infection this time the period of Kumbh has been limited to one month.  Whereas according to tradition, Haridwar Kumbh runs from 14 January to 30 April.  This is the reason why the government considered the baths held during the last two and a half months.  The bath of Shivaratri, which was called the first royal bath, was also considered to be a festival bath.  On Shivaratri, the Seven Saints Akhadons had taken a bath and declared it a royal bath from their level.  However, due to non-release of notification of Kumbh by the government, it has been recorded as a festival bath in the record.

Around half past eight in the night, we left for our hotel from the office.  It is eleven o'clock at the moment and we are enjoying the open air in the hotel balcony.  The food has been done, which we had packed with the hotel near the office.  Our hotel is a little ahead of Premnagar Ashram.  Incidentally, this is the best hotel in Haridwar.  Got cheaper due to an acquaintance, so stay here.  Everyone has to get up early in the morning, so try to sleep.  The rest will be tomorrow.  good night!

Wednesday, 5 May 2021

09-04-2021 (Despite not wanting, now preparing to go to Kumbh)


google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0

न चाहते हुए भी अब कुंभ में जाने की तैयारी

------------------------------------------------

दिनेश कुकरेती

कोविड वैक्सीन की पहली डोज का असर लगभग तीन दिन तक रहा। हल्का बुखार व बदन दर्द परेशान करते रहे। मैं नियमित रूप से योग-प्राणायाम करता हूं, इसलिए अन्य लोगों की तरह मुझे किसी तरह का तनाव नहीं रहा। खैर! अब कुंभ रिपोर्टिंग को जाने की तैयारी है। हालांकि, इच्छा तो नहीं हो रही, लेकिन जाना तो पडे़गा ही। नौकरी में मनेच्छा भला कहां पूरी होती है। आज अप्रैल की नौ तारीख है और मुझे 11 तारीख को सुबह दस बजे तक हरिद्वार आफिस में पहुंचना है। साथ में एक छायाकार साथी भी होगा।

ऑफिस से बताया गया कि हरिद्वार कार्यालय के बगल में ही एक होटल में हमारे ठहरने की व्यवस्था की गई है। क्योंकि भीड़ बढ़ने पर हरिद्वार में होटल मिलना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हरिद्वार कुंभ एक माह का ही हो रहा है, जिसका पहला शाही स्नान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर होना है। इसके बाद 13 अप्रैल को चैत्र प्रतिपदा का पर्व स्नान और मेष संक्रांति पर 14 अप्रैल को दूसरा शाही स्नान होना है। यही कुंभ का मुख्य स्नान भी होगा। इसलिए इन चार दिनों में हरिद्वार ही डेरा जमेगा।

वैसे कहा तो ये भी जा रहा है कि आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही बाहर के श्रद्धालुओं को हरिद्वार में प्रवेश करने दिया जाएगा। लेकिन, मैं जानता हूं कि ये सब हवा-हवाई बातें हैं, जो लोगों को भ्रमित करने के लिए कही जा रही हैं, ताकि मूल विषय से उनका ध्यान भटका रहे। असल में कोरोना की दूसरी लहर इतनी तेज है कि जरा-सी चूक भी कहर बरपा सकती है। कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किए बिना इसकी चेन को नहीं तोड़ा जा सकता। लेकिन, लगता है, जैसे सरकार जान-बूझकर इसकी अनदेखी कर रही है।

मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि हरिद्वार में दी जा रही इस खुली छूट के आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम आने तय हैं। अब आगे जो-कुछ भी घटित होने वाला है, उसके लिए हरिद्वार कुंभ ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होगा। क्योंकि, वहां लाखों की भीड़ जुटना तय है। कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ना तय है। जाहिर है इस स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखना आसान नहीं होगा। खैर! देखते हैं, आगे क्या होता है। हमें तो जाना ही है, सो डरने से कोई लाभ नहीं।

--------------------------------------------------------------


Despite not wanting, now preparing to go to Kumbh

--------------------------------------------------------

Dinesh Kukreti

The first dose of the Kovid vaccine lasted for about three days.  Mild fever and body pain continued to bother.  I do yoga pranayam regularly, so like other people I have no tension.  Well!  Now Kumbh Reporting is ready to go.  However, the desire is not being there, but will have to be known.  Where is the desire in the job fulfilled?  Today is the 9th of April and I have to reach Haridwar office by 11 am on the 11th.  There will also be a cinematography partner.

The office was told that our stay has been arranged in a hotel next to the Haridwar office.  Because it becomes difficult to find a hotel in Haridwar due to increasing congestion.  In fact, due to Corona infection, this time Haridwar Kumbh is being held for a month, whose first royal bath is to be held on April 12 on Somavati Amavasya.  After this, the festival of Chaitra Pratipada is to be bathed on 13 April and the second royal bath on 14 April on Aries Sankranti.  This will also be the main bath of Kumbh.  Therefore, in these four days only Haridwar will be encamped.

By the way, it is being said that only after showing the negative report of the RT-PCR investigation, the devotees from outside will be allowed to enter Haridwar.  But, I know that these are all aerial things, which are said to confuse people, so that their attention is distracted from the original subject.  In fact, the second wave of Corona is so strong that even a slight omission can wreak havoc.  The chain cannot be broken without strictly adhering to the Kovid Guideline.  But it seems like the government is deliberately ignoring it.

I can say with the claim that this open relaxation in Haridwar is going to have serious consequences in the coming days.  Now whatever is going to happen next, Haridwar Kumbh will be mainly responsible for it.  Because, there is sure to be a crowd of millions there.  The corona guideline is set to fly.  Obviously it will not be easy to protect yourself in this situation.  Well!  Let's see what happens next.  We have to go, so there is no benefit from being afraid.

Monday, 3 May 2021

02-04-2021 (First dose of Kovid vaccine)















google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कोविड वैक्सीन की पहली डोज

----------------------------------

दिनेश कुकरेती

कोविड ने जीवनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। लग रहा था कि सब-कुछ ठीक हो गया है, लेकिन इस दूसरी लहर ने फिर माहौल को बोझिल बना दिया। आने वाले दिनों में क्या होगा, कहना मुश्किल है। अच्छी बात यह है कि वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, जितनी जल्दी वैक्सीन ले लेंगे, उतनी जल्दी मन को सुकून मिल जाएगा। कोरोना से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना सबसे ज्यादा जरूरी है और इसी मजबूती को आधार दे रही है यह वैक्सीन। फिर मुझे तो कुंभ की रिपोर्टिंग के लिए हरिद्वार भी जाना है, इसलिए वैक्सीन लेना जरूरी था।

फ्रंटलान वर्कर के लिए सरकार ने नगर निगम में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है। फ्रंटलाइन वर्कर 18 वर्ष से ऊपर किसी भी उम्र का हो उसे वैक्सीन लग जा रही है। सो, अपना भी नंबर आ गया। आज अप्रैल की दो तारीख हैं। कला शाम साथियों ने सुबह दस बजे नगर निगम पहुंचने को कहा था, सो मैं नियत समय पर पहुंच गया। हालांकि, इसके लिए मुझे जल्द उठना पडा़, पर कोई दिक्कत नहीं, अच्छे कार्य के लिए इतना तो करना ही पड़ता है।

नगर निगम पहुंचने पर ज्यादा इंतजार नहीं करना पडा़। बामुश्किल आधे घंटे के भीतर वैक्सीनेशन का नंबर आ गया। जिस बंदे ने वैक्सीन का इंजेक्शन दिया, उसके हाथ में सचमुच जादू था। यह तक एहसास नहीं हुआ कि सुई शरीर में प्रवेश कर चुकी है। फिर 20 मिनट वैक्सीनेशन सेंटर में ही आराम किया, क्योंकि ऐसा करना जरूरी था। दरअसल कुछ लोगों को चक्कर आ जा रहा है, हालांकि मुझे ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिर भी एहतियात बरतना जरूरी था।

वैक्सीनेशन सेंटर से मैं सीधे रूम में पहुंच गया, ताकि जल्द भोजन बनाया जा सके। क्योंकि, आज सुबह नाश्ता करने का भी मौका नहीं मिला, बल्कि सच कहूं तो जल्दबाजी में बना ही नहीं पाया। खैर! आफिस जाने का वक्त हो रहा था, सो मैंने मैगी बनाना ही बेहतर समझा। हां! टमाटर-प्याज उसमें खूब मिला लिया, ताकि कम न पडे़। रात का भोजन भी दलिया का हुआ। वैक्सीन का असर दिख रहा है। हल्का-हल्का बुखार महसूस हो रहा है। लिहाजा, पैरासिटामोल लेकर लेट गया हूं। देखता हूं, नींद कब तक आती है। चलिए! कल मिलते हैं। शुभरात्रि!!

--------------------------------------------------------------

First dose of Kovid vaccine

---------------------Dinesh Kukreti

Kovid has completely disrupted the lifestyle.  Everything seemed to have gone well, but this second wave again made the atmosphere cumbersome.  What will happen in the coming days, it is difficult to say.  The good thing is that vaccination has started, the sooner you take the vaccine, the sooner the mind gets relieved.  To fight the corona, it is most important to be mentally strong and this vaccine is based on this strength.  Then I also have to go to Haridwar for reporting Kumbh, so it was necessary to take the vaccine.

The government has arranged vaccinations in the municipal corporation for frontal workers.  The frontline worker, who is above 18 years of age, is getting vaccinated.  So, my number also came. Today there are two April dates. Arts evening colleagues had asked to reach the Municipal Corporation at ten o'clock in the morning, so I reached at the appointed time. However, for this I had to get up soon, but there is no problem, I have to do so much for good work.

On reaching the Municipal Corporation, we did not have to wait much.  Within half an hour, the number of vaccinations was reached.  The man who injected the vaccine had magic in his hand.  It is not even realized that the needle has entered the body.  Then rested for 20 minutes at the Vaccination Center, as it was necessary to do so. Actually some people are feeling dizzy, although nothing happened to me.  Nevertheless, it was necessary to take precaution.













I reached the room directly from the vaccination center to make quick meals.  Because, this morning did not even get a chance to have breakfast, but to be honest, I could not make it in a hurry.  Well!  It was time to go to office, so I thought it better to make Maggi.  Yes!  Tomatoes and onions mixed well in it, so that it did not get reduced.  Dinner was also made of porridge.  The effect of the vaccine is visible.  Feeling mild fever.  Therefore, I lay down with paracetamol.  Let me see how long the sleep comes.  Let go!  See you tomorrow  good night!!

Thursday, 18 March 2021

02-03-2021 (Today's knowledge)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0


आज का ज्ञान
----------------

दिनेश कुकरेती

लंबे समय से सोशल मीडिया पर मेरा ज्यादा वक्त गुजर रहा है। खासकर जनपक्षीय पत्रकारों व जागरूक लोगों के यू-ट्यूब चैनल देखने-सुनने में। यह मेरा स्वभाव भी है और चरित्र भी। मैंने हमेशा आम जनमानस के पक्ष में खडा़ रहना सीखा है और प्रगतिशील पुस्तकें पढ़कर भी ऐसे ही संस्कार मुझे मिले। इसलिए मैं किसी न किसी रूप में जनता के हर संघर्ष में भागीदार बनता रहा हूं और अब भी बनता रहता हूं। इसका एक फायदा तो यह हुआ कि मेरी अध्ययन के प्रति रुचि बढी़ है। साथ ही धर्म, जाति व क्षेत्र की संकीर्णताओं से भी मुझे निजात मिली है।

यह ऐसा दौर है, जब समाज का एक वर्ग बुरी तरह संकीर्णताओं में जकडा़ हुआ है, बल्कि ऐसा कहना ज्यादा प्रासंगिक होगा कि जकड़ दिया गया है। असहमति के लिए कहीं कोई जगह नहीं रह गई है  और ये सारा खेल सत्ता के लिए हो रहा है। ऐसे में जागरूक लोगों की सबसे बडी़ जिम्मेदारी यही है कि वह सच बोलने का साहस दिखाएं। वैज्ञानिक चेतना का प्रसार करें। यही करने की मैं भी कोशिश कर रहा हूं। इससे मन में संतुष्टि का भाव भी रहता है और बहुत-कुछ नया सीखने को भी मिलता है। 

आप सोच रहे होंगे कि मैं कहां उपदेश देने लगा। पर, सच कहूं तो यह सब मेरी दिनचर्या और जीवनचर्या का हिस्सा है। हां! इतना जरूर है कि मैं किसी से उलझता नहीं हूं। इससे कोई फायदा भी नहीं है। मेरी तो यही सोच है कि स्वयं मन, बुद्धि और चेतना से स्वस्थ रहो, फिर आपको परिवेश के स्वस्थ होने का भी एहसास होने लगेगा। लेकिन, ऐसा तभी संभव है, जब हम व्यापक स्तर पर अध्ययन-मनन करें और इसके लिए पुस्तकों से लगाव होना जरूरी है। सच कहूं तो मेरे जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत पुस्तकों की ही रही है। इसलिए विलासिता मुझे कभी छू तक नहीं पाई। यही मेरी उपलब्धि भी है। 

--------------------------------------------------------------



Today's knowledge

------------------------

Dinesh Kukreti

I have been spending more time on social media for a long time.  Especially in watching and listening to YouTube channels of public journalists and aware people.  This is my nature as well as character.  I have always learned to stand in favor of the common man and I got similar values ​​by reading progressive books.  That is why I continue to be a participant in every form of struggle in one form or the other and still continue to be so.  One of the advantages of this is that my interest in studies has increased.  At the same time, I have also got rid of the narrowness of religion, caste and region.

This is a period when a section of society is badly cluttered, rather it would be more relevant to say that it has been gripped.  There is no room for disagreement and this whole game is happening for power.  In such a situation, the biggest responsibility of the aware people is to show courage to tell the truth.  Spread scientific consciousness.  I am trying to do the same.  There is also a sense of satisfaction in this mind and you get to learn a lot of new things.

You must be wondering where I started to teach.  But to be honest, it is all part of my daily routine and lifestyle.  Yes!  It is definitely that I do not get entangled with anyone.  There is no benefit from this either.  My only thought is that you should be healthy with your mind, intellect and consciousness, then you will also start feeling healthy of the environment.  But, this is possible only when we do extensive study and it is necessary to have an attachment to books.  To be fair, books have been the most important thing in my life.  Therefore, luxury never touched me.  This is my achievement too.

Sunday, 7 March 2021

25-02-2021 (Party fun with friends)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0


दोस्तों के साथ पार्टी का मजा

--------------------------------

दिनेश कुकरेती

ल दोपहर जब मैं आफिस पहुंचा तो आदतानुसार पहले सीधे लाइब्रेरी में गया। वहां रिपोर्टिंग टीम का एक साथी पहले से ही मौजूद था। मुझे देखते ही बोला, कल आपकी पार्टी है, काम जल्दी निपटा देना। मैंने पूछा, किस उपलक्ष्य में, तो वह बोला, कुछ खास है। फिर बात आई-गई हो गई। हालांकि, आफिस से घर जाते हुए वह एक बार फिर मेरे पास आया और पार्टी में चलने की याद दिला गया। मैंने उसे आश्वस्त किया कि हर हाल में तय समय पर पहुंच जाऊंगा। वैन्यू आफिस के पास ही है, यह भी उसने मुझे बताया। फिर मैं भी रूम में लौट गया।

आज, सुबह उठा तो मन में यह बात थी कि पार्टी में जाना है। हालांकि, मैंने रोटियां रात के लिए भी बना ली थीं। सोचा, कहीं प्रोग्राम कैंसल हो गया तो...। दोपहर ढाई बजे के आसपास मैं आफिस पहुंचा तो वही साथी फिर बोला, काम जल्दी निपटा लेना। जो सीनियर साथी पार्टी के आयोजक थे, कुछ देर बाद उन्होंने भी पार्टी में पहुंचने को कहा। अब तो मुझे हर हाल में जाना ही था। सो, काम भी जल्दी-जल्दी निपटा लिया और रात ठीक साढे़ नौ बजे मैं अन्य साथियों के साथ आयोजन स्थल पर था।

आफिस से सौ मीटर के फासले पर किसी परिचित का एक गेस्ट हाउस है, जिसकी छत पर पार्टी चल रही थी। कुछ साथी गिलास खाली करने में मशगूल थे। अलग-अलग प्लेट में मिक्स सलाद, रोस्टेड चिकन व पनीर सजे हुए थे। साथ ही चल रही थी नेशनल-इंटरनेशनल लेवल की चर्चा। जिन साथियों का गिलास से कोई सरोकार नहीं, वो श्रोता की भूमिका में थे। मैं भी उनके साथ बैठकर रोस्टेड चिकन का जायका लेने लगा। भूख भी लग रही थी, लेकिन अभी तक चावल नहीं पके थे। चिकन व पनीर भी अभी चूल्हे पर ही चढे़ थे। लिहाजा, भोजन के लिए लगभग आधा घंटा और इंतजार करना पडा़।

तमाम कोशिशों के बावजूद मैं समय से रूम में नहीं पहुंच पाया। रात बारह बजकर पांच मिनट पर मैं रूम के लिए निकला और एक-एक किलो से अधिक मूली-गाजर, आधा किलो से थोडा़ कम कागजी नींबू, थोडी़ हरी मिर्च भी साथ ले आया। दरअसल, भाई लोग जरूरत से ज्यादा सब्जियां ले आए थे, जिन्हें गेस्ट हाउस में छोड़ने का न तो मन कर रहा था और कोई औचित्य ही था। कुछ सब्जी एक अन्य साथी भी ले गया। बहरहाल! इस समय रात के साढे़ बारह बज चुके हैं। पानी बंद हो गया है और अब दोबारा डेढ़ बजे के आसपास आएगा। फिलहाल मेरे पास पीने के लिए एक बाल्टी पानी है। सुबह स्नान के लिए एक बाल्टी टंकी से भर लेता हूं, बाकी कल की कल देखी जाएगी। चलिए! आज इतना है। शुभ रात्रि! खुदा हाफिज़!

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Party fun with friends

-----------------------------

Dinesh Kukreti

Yesterday afternoon, when I reached the office, I went straight to the library as per habit.  A fellow of the reporting team was already there.  On seeing me, he said, tomorrow is your party, to finish the work soon.  I asked, on what occasion, then he said, something special.  Then the matter came and went.  However, on his way home from the office, he once again came to me and was reminded to walk to the party.  I assured him that I will reach at any point in time.  He told me that the venue is near the office.  Then I also returned to the room.

Today, when I woke up in the morning, there was a thought in my mind that I had to go to the party.  However, I had also made the rotis for the night.  Thought, if the program was canceled somewhere….  When I reached the office around two and a half hours, the same fellow again said, get the work done quickly.  The senior fellow who was the organizer of the party, after some time he also asked to come to the party.  Now I had to go all the way.  So, I also got the work done quickly and I was at the venue with other colleagues at exactly nine thirty in the night.

At a distance of 100 meters from the office, there is a guest house of an acquaintance, on whose roof the party was going on.  Some companions were busy emptying the glass.  Mixed lettuce, roasted chicken and cheese were adorned in separate plates.  Discussion of national-international level was going on simultaneously.  The companions, who had nothing to do with the glass, were in the role of the listener.  I also sat with him to taste the roasted chicken.  Hunger was also felt, but the rice was not ripe yet.  Chicken and cheese were also climbed on the stove.  So, we had to wait for about half an hour for food.

Despite all the efforts, I could not reach the room on time.  At twelve o'clock at night, I left for the room and brought more than a kilo of radish-carrots, a little less than half a kilo of paper lemon and a little green chilli.  Actually, the brothers had brought more vegetables than needed, which neither felt like leaving in the guest house and there was no justification.  Another vegetable took some other companions as well.  However!  It is half past twelve at this time.  The water has stopped and now it will come back around one and a half o'clock.  I currently have a bucket of water to drink.  I fill a bucket with a tank for morning bath, the rest will be seen tomorrow.  Let go!  Today it is so. Good night! Khuda hafiz!

03-09-2025 (आइये! फूलों की इस गुमनाम धरोहर से दुनिया को परिचित करायें)

यह निःसंदेह अच्छी खबर है कि चमोली जनपद में जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) विकासखंड के चीन सीमा से लगे क्षेत्र में स्थित चेनाप (चिनाप) फूलों की घाटी को ...