Monday, 3 May 2021

02-04-2021 (First dose of Kovid vaccine)















google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कोविड वैक्सीन की पहली डोज

----------------------------------

दिनेश कुकरेती

कोविड ने जीवनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। लग रहा था कि सब-कुछ ठीक हो गया है, लेकिन इस दूसरी लहर ने फिर माहौल को बोझिल बना दिया। आने वाले दिनों में क्या होगा, कहना मुश्किल है। अच्छी बात यह है कि वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, जितनी जल्दी वैक्सीन ले लेंगे, उतनी जल्दी मन को सुकून मिल जाएगा। कोरोना से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना सबसे ज्यादा जरूरी है और इसी मजबूती को आधार दे रही है यह वैक्सीन। फिर मुझे तो कुंभ की रिपोर्टिंग के लिए हरिद्वार भी जाना है, इसलिए वैक्सीन लेना जरूरी था।

फ्रंटलान वर्कर के लिए सरकार ने नगर निगम में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है। फ्रंटलाइन वर्कर 18 वर्ष से ऊपर किसी भी उम्र का हो उसे वैक्सीन लग जा रही है। सो, अपना भी नंबर आ गया। आज अप्रैल की दो तारीख हैं। कला शाम साथियों ने सुबह दस बजे नगर निगम पहुंचने को कहा था, सो मैं नियत समय पर पहुंच गया। हालांकि, इसके लिए मुझे जल्द उठना पडा़, पर कोई दिक्कत नहीं, अच्छे कार्य के लिए इतना तो करना ही पड़ता है।

नगर निगम पहुंचने पर ज्यादा इंतजार नहीं करना पडा़। बामुश्किल आधे घंटे के भीतर वैक्सीनेशन का नंबर आ गया। जिस बंदे ने वैक्सीन का इंजेक्शन दिया, उसके हाथ में सचमुच जादू था। यह तक एहसास नहीं हुआ कि सुई शरीर में प्रवेश कर चुकी है। फिर 20 मिनट वैक्सीनेशन सेंटर में ही आराम किया, क्योंकि ऐसा करना जरूरी था। दरअसल कुछ लोगों को चक्कर आ जा रहा है, हालांकि मुझे ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिर भी एहतियात बरतना जरूरी था।

वैक्सीनेशन सेंटर से मैं सीधे रूम में पहुंच गया, ताकि जल्द भोजन बनाया जा सके। क्योंकि, आज सुबह नाश्ता करने का भी मौका नहीं मिला, बल्कि सच कहूं तो जल्दबाजी में बना ही नहीं पाया। खैर! आफिस जाने का वक्त हो रहा था, सो मैंने मैगी बनाना ही बेहतर समझा। हां! टमाटर-प्याज उसमें खूब मिला लिया, ताकि कम न पडे़। रात का भोजन भी दलिया का हुआ। वैक्सीन का असर दिख रहा है। हल्का-हल्का बुखार महसूस हो रहा है। लिहाजा, पैरासिटामोल लेकर लेट गया हूं। देखता हूं, नींद कब तक आती है। चलिए! कल मिलते हैं। शुभरात्रि!!

--------------------------------------------------------------

First dose of Kovid vaccine

---------------------Dinesh Kukreti

Kovid has completely disrupted the lifestyle.  Everything seemed to have gone well, but this second wave again made the atmosphere cumbersome.  What will happen in the coming days, it is difficult to say.  The good thing is that vaccination has started, the sooner you take the vaccine, the sooner the mind gets relieved.  To fight the corona, it is most important to be mentally strong and this vaccine is based on this strength.  Then I also have to go to Haridwar for reporting Kumbh, so it was necessary to take the vaccine.

The government has arranged vaccinations in the municipal corporation for frontal workers.  The frontline worker, who is above 18 years of age, is getting vaccinated.  So, my number also came. Today there are two April dates. Arts evening colleagues had asked to reach the Municipal Corporation at ten o'clock in the morning, so I reached at the appointed time. However, for this I had to get up soon, but there is no problem, I have to do so much for good work.

On reaching the Municipal Corporation, we did not have to wait much.  Within half an hour, the number of vaccinations was reached.  The man who injected the vaccine had magic in his hand.  It is not even realized that the needle has entered the body.  Then rested for 20 minutes at the Vaccination Center, as it was necessary to do so. Actually some people are feeling dizzy, although nothing happened to me.  Nevertheless, it was necessary to take precaution.













I reached the room directly from the vaccination center to make quick meals.  Because, this morning did not even get a chance to have breakfast, but to be honest, I could not make it in a hurry.  Well!  It was time to go to office, so I thought it better to make Maggi.  Yes!  Tomatoes and onions mixed well in it, so that it did not get reduced.  Dinner was also made of porridge.  The effect of the vaccine is visible.  Feeling mild fever.  Therefore, I lay down with paracetamol.  Let me see how long the sleep comes.  Let go!  See you tomorrow  good night!!

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback.

13-11-2024 (खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा एक खूबसूरत पहाड़ी शहर)

सीढ़ियों पर बसे नई टिहरी शहर का भव्य नजारा।  google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0 खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बस...