Monday 10 August 2020

10-08-2020 (शायद यही प्यार है)

शायद यही प्यार है  

---------------------

दिनेश कुकरेती 

ससे मैं आज तक मिला तो नहीं हूं, पर मिलने की चाह हमेशा रही है। ये नहीं जानता कि क्यों, पर चाहता हूं कि किसी दिन जब भी मेरी उससे मुलाकात हो तो, हम एक-दूसरे जी-भरकर मन की बातें करें। वैसे फेसबुक पर अक्सर मैं उससे बातें कर लेता हूं, लेकिन शुरुआत हमेशा वही करती है। मैं कुछ लिखता हूं तो वो कमेंट भी करती है। मेरे शेयर किए और अपलोड किए फोटो पर भी। अपनत्व से भरे हुए कमेंट। मैं भी यही करता हूं। अधिकार पूर्वक। बावजूद इसके, वो मेरे बारे में मुझसे ज्यादा जानकारी रखती है। कैसे? मुझे नहीं मालूम। 

हमारी मुलाकात भी करीब दस साल पहले फेसबुक के माध्यम से ही हुई थी, लेकिन शुरुआत में शायद हम दोनों एक-दूरे में इतना इंट्रेस्ट नहीं लेते थे। बाद में धीरे-धीरे कब इतने करीब आ गए, पता ही नहीं चला। अब लगता है कि यह ठीक ही हुआ। हो सकता है, उसे भी ऐसा ही लगता हो। ऐसा कहने की एक वजह यह भी है कि समाज के प्रति हम दोनों की सोच लगभग एक जैसी है। हम दोनों के ही मन में एक-दूसरे के प्रति चाहत भी है। हालांकि, इसकी अभिव्यक्ति न कभी मैंने की, न उसने। 

हम रहते भी अलग-अलग स्थानों पर हैं। 60-65 किमी तो होगा ही, दोनों के बीच का फासला। वैसे अक्सर उसका श्रीनगर आना होता रहता है, लेकिन मुलाकात उससे कभी नहीं हुई। फिर भी न जाने क्यों, मुझे लगता है कि वो यहीं-कहीं मेरे आसपास ही है। उसका स्वभाव, उसका व्यक्तित्व, उसका पहनावा- सभी इतने आकर्षक हैं कि मैं उसे खुद से दूर कर ही नहीं पाता। या यूं कह लें कि वह कभी मुझसे दूर होती ही नहीं है। दूर रहकर भी। शायद यही प्यार है। 

-----------------------------------------

Maybe this is love

----------------------- 



Dinesh Kukreti 

I have not met him till date, but there has always been a desire to meet him. He does not know why, but I wish that whenever I meet him someday, we should talk to each other wholeheartedly. By the way, I often talk to him on Facebook, but the beginning always does the same. When I write something, she also comments.Also on my shared and uploaded photos. Comments filled with affinity. I do the same thing. Rightfully Despite this, she is more knowledgeable about me. how? I do not know. 

We also met about ten years ago through Facebook, but in the beginning perhaps we both did not take so much interest in each other. Later, when slowly came so close, it was not known. Now it seems that it happened right.Maybe, he feels the same. One reason for saying so is that both of us have almost the same thinking towards society. We both also have a desire for each other in our minds. However, I never expressed it, nor did he. 

 

We live in different places. There will be 60-65 km distance between the two. Although he often comes to Srinagar, but never met him. Still not knowing why, I think he is around me somewhere. Her temperament, her personality, her dress - all are so attractive that I just can't take her away from myself. Or just say that she never goes away from me. Even while staying away. Maybe this is love.

7 comments:

  1. मेरे ब्लाक में आपका स्वागत है। अच्छा लगे तो फालो कीजिएगा।

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा

    ReplyDelete
  3. उलेखनीय लेख के लिए शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. आप की लेखनी के माध्यम से समाज मे जो जानकारी प्रेषित हो रही है।
    वह आज के नवयुवको के लिए अमृततुल्य है। इसका रसास्वादन करके वे अपने परिवेश एवं सांस्कृतिक विरासत रूबरू हो रहे हैं। इस उल्लेखनीय योगदान के लिए आपका अन्तर्मन से आभार एवं शुभकामना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्‍साहवर्द्धन के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। कोशिश रहेगी कि जो भी लिखा जाए, वह उपयोगी हो।

      Delete

Thanks for feedback.

19-04-2024 जीवन की राहें ('सत्यपथ' से परिचय)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जीवन की राहें ('सत्यपथ' से परिचय) -------------------- ----- दिनेश कुकरेत...