Thursday, 17 June 2021

02-06-2021 (Relief from paying rent)




















google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
किराया चुकाने से राहत
--------------------------
दिनेश कुकरेती
ज मैं काफी हल्का महसूस कर रहा हूं। ऐसा लग रहा है, जैसे सिर का बहुत बडा़ बोझ उतर गया है। मकान का किराया चुकाने के बाद हमेशा ऐसी ही अनुभूति होती है। यह तो मैंने कल शाम ही तय कर लिया था कि आज किराये का भुगतान करना है। इसलिए भोर होते ही अवसर तलाशने लगा कि कब मकान मालिक अकेले में मिले और मैं उसे किराये का भुगतान करूं। दरअसल, मेरे कुछ नियम-कायदे हैं। मसलन मैं कभी भी मकान मालिक के घर के अंदर नहीं जाता। बहुत से लोगों की मौजूदगी में किराया नहीं देता। किसी भी चीज के लिए उनके क्या, किसी के भी सामने हाथ नहीं फैलाता। इसलिए किराया देना भी मेरे लिए बडा़ टास्क है।

कमरे की साफ-सफाई के बाद मैंने मकान मालिक की उधारी की रकम काटकर किराया अलग निकाल लिया था। स्नान के बाद मैं तकरीबन एक घंटे योग-प्राणायाम करता हूं,  सो आज भी कर रहा था। साथ ही कमरे से बाहर भी दृष्टि गडी़ हुई थी। इसी बीच मकान मालिक की बेटी बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गई। मेरे पास यह सुनहरा मोका उसे किराया देने का। इसलिए दरवाजा खोलकर मैं उसके हाथ में किराया थमा आया। उसने भी रकम गिनी नहीं और सीधे अंदर चली गई।

बामुश्किल पांच मिनट हुए होंगे कि मेरे बगल वाले कमरे से मकान मालिक की बेटी की आवाज आई-

"भैया! मम्मी ने क्या आपसे पैसे लिए थे"।

मैंने कहा- "हां"।

"तब ठीक है"- वो बोली।

मुझे बडा़ सुकून मिला उसकी इस बात से। मामला स्पष्ट होना जरूरी था, अन्यथा बेवजह की गलतफहमी बनी रहती। अब अखबार वाले के पैसे देने बाकी रह गए हैं। अखबार वाला भी पैसों का तकाजा मकान मालिक के पास ही करता है। फिर वो उसका संदेश मुझ तक पहुंचाते हैं। पहले वह 15 तारीख के बाद पैसे लेने आया करता था, लेकिन बीते कुछ महीनों से पांच-छह तारीख में ही आ धमकता है।

  खैर! उसने भी आना ही है। फिलहाल मेरी चिंता तो यह है कि हालात कब सामान्य होंगे। कोविड कर्फ्यू के कारण दुकानें भी चार-चार दिन के अंतराल में खुल रही हैं। इससे मुझे काफी परेशानी होती है। दरअसल, मैं थोडा़-थोडा़ सामान खरीदता हूं, क्योंकि रखने की व्यवस्था नहीं है। सच कहूं तो मुझे सुविधाएं जुटाने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। मेरा मानना है कि किरायेदार को हमेशा हल्का-फुल्का रहना चाहिए। हां! किताबें जमा करने की मेरी कोई लिमिट नहीं है। जितनी मिल जाएं, खुशी ही होती है।

मेरे पास अभी भी लगभग 400 किताबें हैं। जो मुझे हमेशा नए-नए विचार देती हैं। आगे बढ़ने की राह सुझाती हैं। जीवन के लिए मेरी सबसे जरूरी खुराक यही हैं। बाकी तो सब आडंबर है। खैर! पुस्तकों पर तो एक लंबा-चौडा़ व्याख्यान दिया जा सकता है। लेकिन,  फिलहाल तो रात काफी हो गई है। इसलिए चर्चा को अब कल आगे बढा़एंगे। अभी तो सोने का प्रयास करते हैं। शुभरात्रि!!

--------------------------------------------------------------

Relief from paying rent

-------------------------------

Dinesh Kukreti

Today I am feeling very light.  It seems as if a huge burden has been lifted from the head.  There is always a similar feeling after paying house rent.  I had decided only last evening that today the rent has to be paid.  So early in the morning I started looking for an opportunity to meet the landlord alone and I should pay the rent to him.  Actually, I have some rules and regulations.  For example, I never go inside the landlord's house.  Does not pay rent in the presence of many people.  He does not spread his hand in front of anyone for anything.  So paying rent is also a big task for me.

After cleaning the room, I deducted the rent from the landlord after deducting the loan amount.  After bath I do yoga-pranayama for about an hour, so I was doing it even today.  At the same time, the vision outside the room was also blurred.  Meanwhile, the daughter of the landlord sat outside with a chair.  I have this golden opportunity to pay him rent.  So by opening the door, I came to hand him the rent.  She didn't even count the amount and went straight in.














It must have been hardly five minutes when the landlord's daughter's voice came from the room next to me-

"Brother, did mommy take money from you?"

I said- "Yes".

"Okay then"- she said.

I was very relieved by this.  The matter had to be clarified, otherwise there would have been unnecessary misunderstandings.  Now the money of the newspaper man is left to pay.  The newspaper man also asks for the money with the landlord.  Then he conveys his message to me.  Earlier, he used to come to collect money after 15th, but for the last few months, he used to come only on 5-6th day.

Well!  He has to come too.  Right now my concern is when the situation will return to normal.  Shops are also opening in a span of four days due to Kovid curfew.  This bothers me a lot.  Actually, I buy little things because there is no storage system.  To be honest, I have no interest in getting facilities.  I believe that the tenant should always be light-hearted.  Yes!  I have no limit on the amount of books I can submit.  The more you get, the happier you get.

I still have about 400 books.  Which always gives me new ideas.  Suggest a way forward.  These are my most essential supplements for life.  Everything else is a hoax.  Well!  A long lecture can be given on books.  But, for now, the night is enough.  So we will take the discussion forward tomorrow.  Now try to sleep.  good night!!

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback.

08-12-2024 (उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार धाम के कपाट)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0 उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार  के कपाट ----------------------------...