Saturday, 18 December 2021

16-12-2021 (सकारात्मक ऊर्जा की ओर)



google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
सकारात्मक ऊर्जा की ओर
-----------------------------
दिनेश कुकरेती
रिवेश में नकारात्मकता का बोलबाला होने के कारण आज हर कोई परेशान है। किसी के भी समझ में नहीं आ रहा कि कैसे इन नकारात्मक विचारों से मुक्ति पाई जाए। इसी चिंता में हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से बीमार पड़ते जा रहे हैं। हम भूल गए हैं कि बीमारी कोई भी और किसी भी तरह की क्यों न हो, पैदा नकारात्मकता से ही होती है। जबकि, सकारात्मक विचार हर बीमारी में संजीवनी का काम करते हैं और उसका जड़-मूल से निदान कर देते हैं। लेकिन, अब सवाल उठता है कि ऐसे तनावभरे माहौल में सकारात्मकता किस युक्ति से लाई जाए। मितरों! आज मैं इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा। कोशिश इसलिए कि मैं स्वयं में कोई विशेषज्ञ नहीं हूं और ऐसे में भाषा-शैली त्रुटिपूर्ण हो सकती है। ...तो आइए! चलते हैं सकारात्मकता की ओर।
तन-मन को शुद्ध करती है हीलिंग
------------------------------------
सकारात्मकता के लिए विचारों का शुद्ध होना जरूरी है और इसके लिए सबसे आसान उपाय मन एवं हृदय की निर्मलता बताया गया है। लेकिन, ऐसा तभी संभव है, जब हमारे भीतर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह शून्य हो। इसके लिए हमें नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलना होगा। आपका सवाल हो सकता है कि ऐसा कैसे होगा ? जवाब है हीलिंग से। हीलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जो हमारे भीतर दिव्य चैतन्य शक्ति को बढा़कर नकारात्मक (नेगेटिव) ऊर्जा को सकारात्मक (पाजिटिव) ऊर्जा में परिवर्तित कर देती है। इससे जहां मन एवं हृदय निर्मल होते हैं, वहीं यादशक्ति व एकाग्रता बढ़ती है। सकारात्मक ऊर्जा तन-मन को शुद्ध एवं शक्तिशाली बनाती है।
प्रार्थना का ही तकनीकी रूप
----------------------------
हीलिंग को हम आसान भाषा में ध्यान या आध्यात्मिक  चिकित्सा भी कह सकते हैं। एक तरह से हीलिंग प्रार्थना का ही तकनीकी रूप है। अथर्ववेद में ऋषि अंगिरस ने 'प्राणिक हीलिंग' के अंतर्गत इसका विस्तार से वर्णन किया है। अपनी एक पूर्व पोस्ट में मैंने उल्लेख किया था कि मेरे मित्र गणेश काला एक हीलिंग एक्सपर्ट के रूप में लोगों को सकारात्मकता की ओर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे कई लोगों के जीवन में वो उल्लास घोल चुके हैं, जिन्हें निराशा के स्थायी भाव में रहते-रहते तमाम व्याधियों ने घेर लिया था। उनका मृदुभाषी व्यक्तित्व हर किसी को अपनी ओर खींचता है।
जितनी साधना, उतनी ही अनुभूू‍तियां
-----------------------------------------
कालाजी ने स्वयं अरण्य प्रवास में रहने के साथ विश्व के नामी संस्थानों से ब्रह्मांड के गूढ़ रहस्यों को जानकर आत्म जागरण किया। अब तक वे रेकी ग्रेंड मास्टर (Reiki grand master), होलिस्टिक कोच (Holistic Coach), एनर्जी साइंस मास्टर (Energy Science Master), सबकान्शियस माइंड प्रोग्रामर (Subconscious Mind Programmer), पास्ट लाइफ हीलर (Past Life Healer), NLP (Neuro- lingustic Progrsmming), DMIT (Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test), एनर्जी एस्ट्रोलाजर (Energy Astrologer), करिअर काउंसलर (Career Counfsellor) सहित छोटी-मोटी सौ से अधिक हीलिंग मोडेलिटी तक का सफर तय कर चुके हैं। जाहिर है उनके अनुभव भी इतने ही इतने ही गहरे हैं।
अदवाणी और कोटद्वार में हीलिंग एंड वैलनेस सेंटर
----------------------------------------------------------
वर्तमान में कालाजी गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौडी़ के पास बांज-बुरांश के घने जंगल के बीच अदवाणी और गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में हीलिंग एंड वैलनेस सेंटर स्थापित कर जनसेवा में तल्लीन हैं। ये सेंटर वो श्री सच्चिदानंद वैलनेस फाउंडेशन के तहत संचालित कर रहे हैं। इसके अलावा वे आनलाइन भी हीलिंग करते हैं। एक जो महत्वपूर्ण  बात मैं आपको बताना चाहता हूं, वह यह कि हीलिंग में दूरियां महत्व नहीं रखती। आप घर बैठे कितने भी दूर से हीलिंग का शत-प्रतिशत लाभ ले सकते हैं। स्वयं मुझे परिवार समेत कालाजी से हीलिंग का लाभ मिल रहा है और सीखने का सौभाग्य भी प्राप्त हो रहा है।
ऐसे करें कालाजी से संपर्क
-----------------------------
आप भी हीलिंग का लाभ लेना चाहते हैं तो कालाजी से फोन, वाट्सएप व टेलीग्राम पर संपर्क कर सकते हैं। उनका फोन, वाट्सएप वा टेलीग्राम नंबर है- 918057286132

(जारी...)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Towards positive energy
-------------------------------
Dinesh Kukreti
Today everyone is upset due to the negativity prevailing in the environment.  No one understands how to get rid of these negative thoughts.  Due to this worry, we are getting sick physically and mentally.  We have forgotten that whatever the disease may be, it is born out of negativity.  Whereas, positive thoughts work as a lifeline in every disease and diagnose it from the root.  But, now the question arises as to how to bring positivity in such a stressful environment.  Friends!  Today I will try to answer this question.  Trying because I'm not an expert myself and the language style may be flawed.  ...then come on!  Let's move towards positivity.
Healing purifies body and mind
-----------------------------------------
For positivity, it is necessary to purify thoughts and the easiest way for this is said to be purity of mind and heart.  But, this is possible only when there is zero flow of negative energy within us.  For this we have to convert negative energy into positive energy.  Your question may be that how will this happen?  The answer is healing.  Healing is a process that transforms negative energy into positive energy by increasing the divine consciousness within us.  Due to this, where the mind and heart are purified, there is an increase in memory and concentration.  Positive energy makes the body and mind pure and powerful.
Technical form of prayer
--------------------------------
Healing can also be called meditation or spiritual therapy in simple language.  In a way, healing is a technical form of prayer.  In Atharvaveda, sage Angiras has described it in detail under 'Pranik Healing'.  In one of my earlier posts I mentioned that my friend Ganesh Kala as a Healing Expert is working to lead people towards positivity.  He has engulfed the lives of many such people, who were surrounded by various diseases while living in a permanent sense of despair.  His soft spoken personality attracts everyone towards him.

More practice, more experience
-----------------------------------------
Kalaji himself, while living in aranya migration, awakened himself by knowing the esoteric secrets of the universe from reputed institutions of the world.  Till now he is Reiki Grand Master, Holistic Coach, Energy Science Master, Subconscious Mind Programmer, Past Life Healer, NLP (Neuro-  Have traveled to over a hundred healing modalities including lingustic Progrsmming), DMIT (Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test), Energy Astrologer, Career Counselor.  Obviously their experiences are equally deep.

Healing and Wellness Center in Advani and Kotdwara
----------------------------------------------------------------------
At present, Kalaji is engrossed in public service by setting up Healing and Wellness Center at Kotdwar, the gateway of Advani and Garhwal, amidst the dense forest of Banj-Buransh near Pauri, the Garhwal divisional headquarters.  He is running these centers under the Shree Satchidananda Wellness Foundation.  Apart from this, they also do online healing.  One important thing I want to tell you is that distance is not important in healing.  You can take 100% benefit of healing from any distance from home.  I myself am getting the benefits of healing from Kalaji along with my family and I am also getting the privilege of learning.
How to contact Kalaji
----------------------------
If you also want to take advantage of healing, then you can contact Kalaji on phone, WhatsApp and Telegram.  His phone, whatsapp or telegram number is - 918057286132

(Ongoing...)


No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback.

08-12-2024 (उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार धाम के कपाट)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0 उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार  के कपाट ----------------------------...