Saturday, 31 July 2021

26-07-2021 (Water in petrol tank)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पेट्रोल में पानी
----------------
दिनेश कुकरेती
मैं जो चाहता था, वही हुआ और आज दोपहर तक मौसम मेहरबान रहा। इसका सबसे बडा़ फायदा यह हुआ कि मुझे बाइक की टंकी साफ कराने का मौका मिल गया। हालांकि, इसके चलते मैं योगाभ्यास को समय नहीं दे पाया। दरअसल, स्नान के बाद मैंने जैसे-तैसे बाइक स्टार्ट की और चल पडा़ इंदिरा नगर स्थित गैराज की ओर। तब सुबह के दस बज रहे थे, लेकिन गैराज का मालिक अभी दुकान में नहीं पहुंचा था। अलबत्ता, एक लड़का वहां जरूर मौजूद था और काम में जुटा हुआ था। मैंने लड़के से दुकान मालिक के बारे में पूछा तो उसने उसके दसेक मिनट में पहुंचने की बात कही। बाइक में किस तरह की दिक्कत है, यह मैंने उसे ही डिटेल में बता दिया।

इस पर लड़का बोला- "टंकी साफ करने में वक्त लगेगा।"

"लगभग कितना"- मैंनै पूछा।

"यही कोई पौन घंटा"- लड़के ने कहा।

"इतना तो चलेगा"- मैंने कहा और वहीं एक कुर्सी पर बैठ गया। दूसरी ओर लड़का भी बाइक से टंकी उतारने लगा। दस मिनट लगे होंगे उसे टंकी निकालने में। इसके बाद उसने पाइप से पेट्रोल निकालना शुरू किया तो दो-दो लीटर की दो बोतल फुल भर गईं। इसमें एक लीटर तो पानी रहा होगा। इस बीच गैराज का मालिक भी आ गया। मैंने उससे टंकी में पानी भरने की इस समस्या का समाधान पूछा तो उसने इसके लिए एक कवर बनाने की बात कही। बोला, "भैया! जिस दिन बाइक को सर्विस के लिए लाओगे, उसी दिन शहर ले जाकर टंकी के ढक्कन पर कवर भी चढ़वा दूंगा।"

मैंने उसे यह भी बताया कि इंजन के नीचे एक स्क्रू लूज होने के कारण लगातार इंजन आयल गिर रहा था, इसलिए मैंने कपडा़ लगाकर उसे टाइट कर दिया। इस पर गैराज मालिक बोला, "उसी दिन स्क्रू भी ठीक करवा दूंगा और अपराह्न तीन बजे तक आपको बाइक भी मिल जाएगी।"

मैंने कहा, "दो-चार दिन में बारिश थम जाने पर बाइक को सर्विस के लिए लाऊंगा" और बाइक लेकर वापस आ गया। मैकेनिक ने एक लीटर से अधिक पेट्रोल टंकी में वापस डाल दिया था। इसके अलावा पंप में जाकर मैंने भी दो लीटर पेट्रोल और डलवा दिया। हालांकि, लगभग ढाई लीटर पेट्रोल बर्बाद होना मुझे काफी अखर रहा था। ऐसा होना लाजिमी था। आखिर पेट्रोल सौ रुपये लीटर जो हो गया है और मुझे तो अपनी जेब ढीली कर भरवाना पड़ता है। परिवार का बजट गड़बडा़ता है, सो अलग।

बहरहाल! रात को घर लौटने से पहले मैंने पेट्रोल की टंकी के ऊपर प्लास्टिक का कवर कर उस पर अच्छी तरह टेप लगा दिया। टेप मैं आफिस आते वक्त घर से लेकर ही चला था। सुकून वाली बात यह थी कि टंकी साफ करवाने के बाद बाइक का बीच-बीच में रुकना बंद हो गया। साथ ही महज सौ रुपये खर्च हुए। इससे आज मेरा मन शांत है। सुबह तक तो इसी उधेड़बुन के चलते मन विचलित था कि न जाने कितने का चूना लगेगा। ऐसे में न तो ठीक तरह से नींद आ पा रही थी, न यू-ट्यूब चैनल देखने में मन लग रहा था। लेकिन, आज चैन की नींद सोऊंगा। भारी होती जा रही पलकें इसी ओर इशारा कर रही हैं।

--------------------------------------------------------------

Water in petrol

--------------------

Dinesh Kukreti

Whatever I wanted, it happened and till this afternoon the weather was kind.  The biggest advantage of this was that I got a chance to clean the tank of the bike.  However, due to this, I could not give time to yoga practice.  Actually, after bathing, I started my bike and started towards the garage located in Indira Nagar.  It was ten o'clock in the morning, but the owner of the garage had not yet reached the shop.  However, a boy was definitely present there and was busy working.  I asked the boy about the shop owner and he told him to reach in ten minutes.  What kind of problem is there in the bike, I told him in detail.

On this the boy said - "It will take time to clean the tank."

"Approximately how much" - I asked.

"That's one and a half hours," said the boy.

"It will be enough" - I said and sat there on a chair.  On the other hand, the boy also started taking off the tank from the bike.  It would have taken ten minutes for him to take out the tank.  After this he started extracting petrol from the pipe, then two bottles of two liters each were full.  There must have been one liter of water in it.  Meanwhile the owner of the garage also arrived.  When I asked him the solution to this problem of filling water in the tank, he told him to make a cover for it.  Said, "Brother! The day you bring the bike for service, I will also take the cover on the tank cover to the city on the same day."

I also told him that the engine oil was constantly pouring out due to a loose screw under the engine, so I tightened it with a cloth.  On this the garage owner said, "I will get the screws fixed the same day and you will get the bike by 3 pm."

I said, "I will bring the bike for service after the rain stops in a day or two" and came back with the bike.  The mechanic had put more than a liter of petrol back in the tank.  Apart from this, by going to the pump, I also got two liters of petrol poured.  However, I was very worried about wasting about two and a half liters of petrol.  It was bound to happen.  After all, petrol is a hundred rupees a liter and I have to fill my pocket loosely.  The family budget messes up, so different.

However!  Before returning home at night, I covered the petrol tank with a plastic cover and taped it well.  I had taken the tape from home while coming to the office.  The comforting thing was that after getting the tank cleaned, the bike stopped stopping intermittently.  Also only one hundred rupees were spent.  This calms my mind today.  Till morning, due to this turmoil, the mind was disturbed that it would take a lot of lime.  In such a situation, neither I was able to sleep properly, nor did I feel like watching YouTube channel.  But today I will sleep peacefully.  The eyelids becoming heavy are pointing in this direction.

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback.

08-12-2024 (उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार धाम के कपाट)

google.com, pub-1212002365839162, DIRECT, f08c47fec0942fa0 उर्गम घाटी में कभी बंद नहीं होते बदरी-केदार  के कपाट ----------------------------...